क्रेडिट कार्ड को डिजिटल वॉलेट से लिंक करना हो सकता है खतरनाक, एक्सपर्ट्स की चेतावनी

Published : May 25, 2024, 01:40 PM IST
credit card pin

सार

एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि डिजिटल वॉलेट से लिंक क्रेडिट कार्ड के जरिए बुरे लोगों द्वारा फायदा उठाने का खतरा सबसे ज्यादा होता है। उन्होंने वीडियो में कहा कि आप अपने डेबिट कार्ड को डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म से लिंक न करें। 

टेक डेस्क. जितनी तेजी से हम टेक्नोलॉजी में ग्रोथ कर रहे है। उतने ही तेजी से साइबर अपराध के खतरे बढ़ रहे है। ऐसे में हमें टेक्नोलॉजी के साथ-साथ इसके दुष्प्रभाव से बचने का तरीकों पर ध्यान देना चाहिए। साइबर अपराधी लंबे समय से सक्रिय है। और स्कैम करने के लिए नए-नए तरीके खोजते रहते है। हाल ही में एक फाइनेंशियल एडवाइजर ने डेबिट कार्ड को एप्पल पे या किसी दूसरे डिजिटल वॉलेट से लिंक न करने की सलाह दी है। अगर साइबर क्रिमिनल अगर आपके फोन तक पहुंच जाते है, तो आपके क्रेडिट कार्ड तक आसानी से पहुंच सकते है। और आपके जीवन की सारी बचत एक झटके में उड़ा सकते है।

वीडियो जारी की दी चेतावनी

न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि डिजिटल वॉलेट से लिंक क्रेडिट कार्ड के जरिए बुरे लोगों द्वारा फायदा उठाने का खतरा सबसे ज्यादा होता है। उन्होंने वीडियो में कहा कि आप अपने डेबिट कार्ड को डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म से लिंक न करें। अगर आपने पहले ही लिंक कर लिया है, तो उसे जल्द ही रिमुव कर लें। और बड़े पेमेंट के लिए सीधे क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल न करें।

डिजिटल वॉलेट से चोरी के कई मामले

डिजिटल वॉलेट के जरिए पैसे चुराने के कई मामले सामने आए है। एक मामले में मिनेसोटा में नशे में धूत लोगों को निशाना बनाया था। और मनी ट्रांसफर ऐप के जरिए पैसे ट्रांसफर करके 3 लाख डॉलर चोरी कर लिए।

क्रेडिट कार्ड के यूजर्स इन बातों का रखें ध्यान रखें

  • अपने क्रेडिट कार्ड के पिन को याद रखें। इसे कही लिखे नहीं और न ही अपने फोन या लैपटॉप में सेव करें।
  • अपने कार्ड के स्टेटमेंट पर लगातार नजर रखें और कुछ गड़बड़ होने पर कंपनी से तुरंत संपर्क करें।
  • ऑनलाइन शॉपिंग के वक्त सुरक्षित वेबसाइट का इस्तेमाल करें और पेमेंट के लिए ऑथेंटिक गेटवे का ही इस्तेमाल कर सकते है।
  • पेमेंट की आप ट्रांजैक्शन लिमिट सेट करें, ताकि जरूरत से ज्यादा पैसे खर्च करें।

यह भी पढ़ें…

Apple के बाद Google के फोन का प्रोडक्शन होगा भारत में, जानें क्या है प्लान

Apple के CEO टिम कुक को रिप्लेस कर सकते है सबीह खान, भारत से है खास कनेक्शन

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स