सार

गूगल अब भारत में अपने स्मार्टफोन Pixel की मैन्युफैक्चरिंग कर सकता है। इसकी जानकारी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ऑफिस से जारी प्रेस नोट में दी गई है। इसके लिए आईफोन बनाने वाली यूनिट फॉक्सकॉन से बातचीत कर रहा है।

टेक डेस्क. गूगल अब भारत में अपने स्मार्टफोन Pixel की मैन्युफैक्चरिंग कर सकता है। इसके लिए आईफोन बनाने वाली यूनिट फॉक्सकॉन से बातचीत कर रहा है। पिक्सल की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट तमिलनाडु में लग सकती है। इसकी जानकारी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ऑफिस से जारी प्रेस नोट में दी गई है। भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मार्केट है। ऐसे में कोई ब्रांड भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने पर विचार कर रहे है।  

 तमिलनाडु में शुरू हो सकती है मैन्युफैक्चरिंग 

हाल ही में तमिलनाडु के राज्य मंत्री टीआरबी राजा और फॉक्सकॉन के अधिकारी अमेरिका में गूगल हेडक्वार्टर गए थे। वहां पर तमिलनाडु में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने पर चर्चा हुई। हालांकि, अब तक ये सामने नहीं आ पाया है कि गूगल भारत पर कितना निवेश करेगा और कितने लोगों को रोजगार मिलेगा। अब गूगल के अधिकारी इस सिलसिले में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मुलाकात कर सकते है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

ड्रोन की मैन्युफैक्चरिंग भी होगी भारत में

गूगल के पैरेंट कंपनी अल्फाबेट भी अपने ड्रोन्स की मैन्युफैक्चरिंग भारत में शुरू कर सकती है। गूगल की सहकंपनी Wing LLC ड्रोन बनाती है। गूगल की सहकंपनी अमेरिका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में अपना बिजनेस करती है।

भारत में पहले ही Apple का प्रोडक्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल ने फाइनेंशियल ईयर 2024 में भारत में 14 अरब डॉलर के आईफोन असेंबल किए है। भारत में 14% आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग की जा रही है। 

यह भी पढ़ें…

Truecaller लाया AI बेस्ड जबरदस्त फीचर, यूजर्स क्रिएट कर सकेंगे डिजिटल वॉयस