वाह जी वाह! डेली ₹5 से भी सस्ते में 90 दिन वाला रिचार्ज प्लान, BSNL तो सबकी छुट्टी कर देगा

BSNL ने एक नया किफायती प्लान लॉन्च किया है जिसमें रोजाना ₹5 से कम में 90 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS भी शामिल हैं। यह प्लान उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो लंबी वैलिडिटी चाहते हैं।

BSNL Recharge Plan : भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक सस्ते रिचार्ज प्लान्स अवेलबल हैं। कई प्लान्स तो ऐसे हैं, जो जियो (Jio) और एयरटेल (Airtel) कंपनियों से भी जबरदस्त हैं। इनमें एक लंबी वैल‍िडिटी वाला प्‍लान भी शामिल है। यह इतना किफायती है कि रोजाना स‍िर्फ 5 रुपए की कीमत पर 90 द‍िनों की वैल‍िड‍िटी पा सकते हैं। यह प्लान अभी-अभी ही कंपनी ने लॉन्च किया है। इस प्लान के साथ आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और फ्री SMS मिल रहे हैं। आइए जानते हैं इस नए रिचार्ज प्लान के बारें में...

BSNL 439 Recharge Plan की डिटेल्स 

बीएसएनएल लगातार अपने कस्टमर्स के लिए सस्ते और लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स ला रहा है। नए 4G मोबाइल टावर से कंपनी अपना नेटवर्क भी मजबूत बना रही है। अब तक 65,000 टावर लग चुके हैं। हाल ही में BSNL ने अपने सोशल मीडिया X हैंडल पर 439 रुपए के प्रीपेड प्‍लान की जानकारी दी। इस प्लान में अनल‍िमिटेड कॉलिंग के अलावा देश में कहीं भी फ्री रोम‍िंग जैसे बेनिफिट्स मिल रहे हैं।

Latest Videos

 

 

Jio का 949 वाला प्लान दे रहा फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन 

BSNL 90 दिन वाले प्लान के बेनिफिट्स बीएसएनएल के 439 रुपए वाले इस प्रीपेड प्लान में यूजर को कुल 300 SMS मिल रहे हैं। इस प्लान की वैधता 90 दिनों तक है। तीन महीने तक बिना रोक-टोक कहीं भी और कभी भी बात कर सकते हैं। हालांक‍ि इस प्‍लान में यूजर को कोई इंटरनेट डेटा नहीं म‍िल रहा है। आप चाहें तो डेटा पैक टॉप-अप रिचार्ज करवा के इंटरनेट भी यूज कर सकते हैं। 439 रुपए को 90 से डिवाइड करने पर 4.8 रुपए के करीब खर्च आएगा। मतलब डेली 5 रुपए से भी कम में आप अपने सिम को एक्टिवेट और ये प्लान ले सकते हैं।

किन यूजर्स के लिए बेस्ट है BSNL का नया प्लान 

BSNL का 439 रुपए वाला रिचार्ज प्लान ऐसे यूजर्स के लिए बेस्ट हो सकता है, जो डेटा का यूज नहीं करते हैं और ज्यादा वैलिडिटी चाहते हैं। अगर कोई यूजर डबल सिम यूज कर रहा है और एक से डेटा यूज करता है और दूसरे से बात करना चाहता है तो यह प्रीपेड प्लान खास हो सकता है।

इसे भी पढ़ें 

Vi, Jio, Airtel रिचार्ज: कौन सा है सबसे धांसू ऑफर? 

 

Jio का धमाका! ₹195 में फ्री JioHotstar, देखें Champions Trophy LIVE 

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Assembly: 'मैंने आपका नाम लिया तो कसम टूट जाएगी',प्रवेश वर्मा की चुभती बातों पर भड़कीं Atishi
'मुस्लिम बोर्ड में हिंदुओं का क्या काम, ये लुटेरा वक्फ कानून है'। Asaduddin Owaisi
17 साल में 13 सरकार...जानें नेपाल में क्यों हो रहा भयंकर बवाल?। Abhishek Khare
Indian Idol set पर क्या गजब की खूबसूरत लगीं Shilpa Shetty
Myanmar Earthquake में 10 हजार लोगों की मौत! मदद के लिए भारत ने लॉन्च किया ऑपरेशन 'ब्रह्मा'