सिर्फ 1,500 Rs. का खर्च, जिंदगीभर सेफ रहेगा घर, जानें कैसे काम करता है फिंगरप्रिंट लॉक

स्मार्ट फिंगरप्रिंट पैडलॉक को घर या दफ्तर में लगवाने से चाबियां संभालने की झंझट से छुटकारा और चोरी का डर खत्म हो सकता है। एक बार इसे फुल चार्ज कर कम से कम 1 हजार बार यूज कर सकते हैं।

Satyam Bhardwaj | Published : Jul 16, 2024 11:45 AM IST

टेक डेस्क : सिर्फ 1,500 रुपए खर्च कर जिंदगीभर के लिए अपना घर चोरों से बचा सकते हैं। जिस तरह फिंगरप्रिंट से स्मार्टफोन, लैपटॉप खोलते हैं, ठीक उसी तरह घर का ताला भी खोल सकते हैं। बाजार में फिंगरप्रिंट वाले ताले आ चुके हैं, जिन्हें तोड़ पाना किसी के लिए पॉसिबल नहीं है। इन स्मार्ट फिंगरप्रिंट पैडलॉक (Fingerprint Padlock Door Lock) को घर या दफ्तर में लगवाने से चाबियां संभालने की झंझट से छुटकारा और चोरी का डर खत्म हो सकता है। तो चलिए जानते हैं ये फिंगरप्रिंट वाले लॉक कितने मजबूत होते हैं और किस तरह काम करते हैं...

फिंगरप्रिंट डोर पैडलॉक कैसे काम करता है

Latest Videos

इस पैडलॉक में एक टच पैनल या स्क्रीन और सेंसर लगा होता है, जो फिंगरप्रिंट मैच होने के बाद ही खुलता है। पैडलॉक फिंगरप्रिंट को स्कैन कर उसका डेटा स्टोर कर लेता है। इस डिजिटल लॉक के टच पैनल पर एक थर्मल या ऑप्टिकल स्कैनर दिया रहता है। इस पर जब फिंगर रखते हैं तो स्क्रीन में लगे सेंसर फिंगरप्रिंट को स्कैन कर स्टोर डेटा से उसे मैच करवाते हैं। डेटा मैच करने के बाद ही पैडलॉक खुलता है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैन करने की प्रॉसेस बिल्कुल स्मार्टफोन जैसा ही होता है।

स्मार्टफोन की तरह चार्ज करना पड़ता है फिंगरप्रिंट

फिंगरप्रिंट ताला यूज करना काफी आसान होता है। इसमें बैटरी लगी होती है, जिसे USB केबल से मोबाइल फोन की तरह ही चार्ज कर सकते हैं। एक बार फुल चार्ज करने के बाद करीब 1,000 बार इस ताले को अनलॉक कर सकते हैं। इसमें फैमिली के कई मेंबर्स अपना फिंगरप्रिंट लगा सकते हैं। ऐसे में पासवर्ड भूलने या फिंगरप्रिंट न मैच करने की कंडीशन में प्रॉब्लम भी नहीं होगी। इस लॉक में किसी ऐप को भी इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं होती है।

फिंगरप्रिंट पैडलॉक कितने में आता है

फिंगरप्रिंट पैडलॉक थोड़े महंगे हो सकते हैं। अच्छी क्वालिटी के फिंगरप्रिंट पैडलॉक की शुरुआती कीमत सिर्फ 1,500 रुपए से शुरू होती है। फ्लिपकार्ट-अमेजन जैसी ई-कॉमर्स साइट पर इस लॉक पर कुछ डिस्काउंट भी मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें

WhatsApp पर कोई करे फ्रॉड तो फटाफट यूज करें ये टूल, रहेंगे सेफ

 

स्कैमर्स बिल्कुल नहीं लगा पाएंगे चूना, अपने फोन में कर ले ये छोटी सी सेटिंग

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
गाड़ी पर क्या-क्या नहीं लिखवा सकते हैं? जान लें नियम
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
Chhath Puja 2024: नहाय खाय से लेकर सूर्योदय अर्घ्य तक, जानें छठ पूजा की सही डेट