Gemini 3 कितना स्मार्ट? ये 7 फीचर्स हिला देंगे दिमाग

Published : Nov 22, 2025, 09:51 PM IST
Google Gemini 3

सार

Google Gemini 3 New Features: गूगल जेमिनी 3 अब सिर्फ जवाब नहीं देता, बल्कि आपके सवाल की मंशा भी समझता है। यह टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, ऑडियो और कोड एक साथ पढ़कर स्मार्ट आउटपुट देता है। जानिए इसके 7 जबरदस्त फीचर्स... 

Gemini 3 Features: अगर आपको लगता है कि एआई सिर्फ जवाब देने तक सीमित है…तो जरा रुकिए। गूगल का जेमिनी 3 इससे भी कहीं आगे है। ये मॉडल सिर्फ आपके सवाल नहीं समझता, बल्कि आपके सवाल के पीछे की सोच भी पकड़ लेता है। यह मुश्किल से मुश्किल सवाल का जवाब कुछ सेकेंड में दे सकता है और पूरी तरह सोचकर काम करता है। तो चलिए, बिना टेक्निकल झंझट के आसान भाषा में समझते हैं जेमिनी 3 के 7 धमाकेदार फीचर्स, जो इसे खास बनाते हैं...

डीप रीजनिंग (Deep Reasoning)

जेमिनी 3 की सबसे बड़ी ताकत उसकी लेयर-बाय-लेयर सोच है। जो सवाल इंसान भी कई बार नहीं समझ पाता, यह मॉडल उसे तोड़कर, जोड़कर, स्टेप-बाय-स्टेप समझ लेता है। इसने एक ऐसा एग्जाम भी पास किया है, जिसे 'इंसानियत की आखिरी परीक्षा' (Humanity’s Last Exam) कहा जाता है। यानी इसका दिमाग पीएचडी लेवल का है।

डीपथिंक मोड (DeepThink Mode)

यह एडवांस मोड जेमिनी 3 को नई चीजें खुद सीखने, पैटर्न खोजने और मुश्किल टेस्ट पास करने की क्षमता देता है। यह फीचर अभी टेस्टिंग में है और बाद में अल्ट्रा सब्सक्राइबर्स को मिलेगा। यानी आगे जाकर इसकी क्षमता और भी शानदार होने वाली है।

मल्टीमॉडल 2.0 (Multimodal 2.0 )

यह फीचर गेमचेंजर बताया जा रहा है। आप जेमिनी 3 को 1 घंटे का वीडियो दें, यह उसे 5 मिनट के इंटरएक्टिव नोट्स में बदल सकता है। ग्राफ, इन्फोग्राफिक्स, चैप्टर-वाइज सारांश… सब बना देता है। मतलब इस फीचर से पढ़ाई, रिसर्च और कंटेंट क्रिएशन तीनों और आसान हो गए हैं।

स्टडी मोड (Study Mode)

जेमिनी 3 आपकी पढ़ाई की पूरी जिम्मेदारी ले सकता है। यह नोट्स बनाता है, रिसर्च पेपर समझाता है, कठिन वीडियो को आसान विजुअल में बदल देता है, यहां तक कि दादी-नानी की रेसिपी को डिजिटल कुकबुक भी बना देता है।

कोडिंग पावर (Coding Power)

अगर आप कोडिंग सीख रहे हैं या प्रोफेशनल हैं तो जेमिनी 3 का यह फीचर आपके काम आ सकता है। यह वेबसाइट UI बना सकता है, 3D गेम कोड कर सकता है, आपकी गलती ढूंढकर खुद ठीक कर देता है और ब्राउजर में कोड टेस्ट भी करता है गूगल ने इसे और आसान बनाने के लिए नया प्लेटफॉर्म गूगल एंटीग्रेविटी (Google Antigravity) भी लॉन्च किया है।

एजेंटिक पावर

यह फीचर सबसे यूजफुल है। जेमिनी 3 अब आपका जीमेल साफ कर सकता है, ट्रैवल बुकिंग कर सकता है, बिजनेस टास्क पूरे कर सकता है और मल्टी-स्टेप वर्कफ्लो खुद चला सकता है। यानी एआई अब सिर्फ जवाब नहीं देता, काम भी करके देता है।

ज्यादा सेफ, ज्यादा रिलायबल

गूगल का दावा है कि यह अब तक का सबसे सुरक्षित मॉडल है। इसमें कम गलतियां, प्रॉम्प्ट इंजेक्शन से सुरक्षा और साइबर मिसयूज में कम खतरा है। इसका मतलब है कि अब एआई आपका डेटा बेचने की जगह, आपका काम आसान करेगा।

इसे भी पढ़ें- Gemini 3 Pro Image कैसे करें यूज? मिनटों में यू तैयार करें फोटो !

इसे भी पढ़ें- गूगल क्रोम को टक्कर देने Perplexity ने लॉन्च किया Comet AI Browser

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Read more Articles on

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स