Google Gemini AI Image: गूगल जैमिनी का नेनो बनाना ट्रेंड यूजर्स को खूब पसंद आया था। ऐसे में एक बार फिर Google ने Nano Banana 3.0 पेश किया गया है। जानें इसका इस्तेमाल कौन कर सकेगा और इसमें क्या कुछ खास है।
Google Gemini के Nano Banana ट्रेंड को यूजर्स ने खूब पसंद किया। इसी बीच गूगल ने नई खुशखबरी देते हुए नेनो बनाना का अपग्रेड वर्जन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Gemini 3 Pro Image है। ये मॉडल पिछले के मुकाबले अभी तक का सबसे लेटेस्ट वर्जन होगा, जहां पर फोटो के अलावा ये कॉपी में लिखे नोट्स को डायग्राम और डेटा से इन्फोग्राफिक बनाने में मदद करेगा।
Gemini 3 Pro Image की खासियत
- अभी तक का सबसे एडवांस वर्जन
- हर बारीकी के बाद फोटो जनरेशन
- नोट्स से डायग्राम बनाना
- इन्फोग्राफिक बनाना आसान
- पोस्टर, मॉकअप क्रिएशन
- हाई क्वालिटी HD फोटो जनरेशन
- एक साथ कई फोटो को मिलाकर नई फोटो तैयार करना
ये भी पढ़ें- Perplexity.in खोलते ही Google Gemini खुल रहा? मजाक, गड़बड़ या कोई बड़ा प्लान
Gemini 3 Pro Image Editing
नेनो बनाना प्रो फीचर कई मायनों में खास होने वाला है। यहां पर आपको फोटो क्रिएशन के साथ एडिटिंग के भी ऑप्शन मिलेंगे। जहां यूजर पसंद और सहूलियत के हिसाब से कैमरा एंगल और फोकस चेंज कर सकते हैं। इतना ही नहीं, यहां पर लाइट एडजेस्टमेंट का विकल्प भी मिलेगा। इसके अलावा, 2K-4k High Resolution और आस्पेक्ट रेशियो को भी एक्सपोर्ट किया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें- Gemini 3.0: गूगल ने लॉन्च किया जेमिनी का लेटेस्ट वर्जन, जानें खासियत
Gemini 3 Pro कैसे इस्तेमाल करें ?
फिलहाल के लिए गूगल ऐप्स और सर्विस में ये फीचर रोल आउट किया जा रहा है। जहां तक बात Google Gemini App की है तो यहां पर आपको Crate Images या Thinking Model का ऑप्शन चुनने पर ये मिलेगा। हालांकि ध्यान रहे कि फ्री यूजर्स इसका सीमित इस्तेमाल कर पाएंगे, वहीं जो लोग Google AI Plus, Pro और Ultra का यूज करते हैं तो इन्हें कई अन्य फीचर्स दिए जाएंगे।
गूगल जैमिनी से फोटो कैसे बनाएं ?
- गूगल प्ले स्टोर से गूगल जैमिनी डाउनलोड करें
- जीमेल से साइन अप करें
- इमेज क्रिएशन ऑप्शन पर क्लिक करें
- गैलरी से इमेज सिलेक्ट करें
- आखिर में Prompt डालने के साथ गो पर क्लिक करें
- कुछ ही मिनट में फोटो बनकर तैयार हो जाएगी।
