31 दिसंबर 2024 की डेडलाइन: Google Pay और PhonePe यूजर्स के लिए नया पंगा?

Published : Aug 21, 2024, 12:03 PM ISTUpdated : Aug 21, 2024, 04:07 PM IST
31 दिसंबर 2024 की डेडलाइन: Google Pay और PhonePe यूजर्स के लिए नया पंगा?

सार

Google Pay और PhonePe के दबदबे को कम करने के लिए NPCI ने 30% मार्केट शेयर लिमिट लागू की है। लेकिन, एक्सपर्ट्स को चिंता है कि इस नियम के लागू होने से ऑनलाइन पेमेंट मार्केट पर बुरा असर पड़ सकता है।

Google Pay और PhonePe के दबदबे को कम करने और छोटे UPI पेमेंट ऐप प्लेयर्स को मौका देने के लिए नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन (NPCI) ने 30% मार्केट शेयर लिमिट लागू करने का ऐलान किया था। इसके लिए 2024 के दिसंबर 31 तक की डेडलाइन तय की गई है। लेकिन, इस डेडलाइन के बाद क्या होगा, यह सवाल सभी के मन में स्वाभाविक रूप से उठ रहा है। ऑनलाइन पेमेंट का नाम आते ही PhonePe और GooglePay का नाम सबसे पहले आता है। लेकिन, भारत सरकार नहीं चाहती कि UPI पेमेंट मार्केट में किसी भी दो कंपनियों का दबदबा हो।

ऐसे में 30% मार्केट लिमिट का नियम भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम यानी NPCI ने बनाया था। इसके तहत किसी भी UPI पेमेंट ऐप का मार्केट शेयर भारत में 30% से ज्यादा नहीं होना चाहिए। ऐसा करके भारत में UPI पेमेंट मार्केट को कई पेमेंट ऐप्स में बांटा जा सके। NPCI ने 31 दिसंबर की डेडलाइन तय की है। इस तारीख के बाद किसी भी ऐप का मार्केट शेयर 30% से ज्यादा नहीं होना चाहिए। लेकिन हकीकत में ऐसा होता नहीं दिख रहा है। दरअसल, Google Pay, PhonePe के अलावा और कोई ऐप भारत के UPI पेमेंट को हैंडल करने की स्थिति में ही नहीं है।

इसके अलावा, ग्राहक भी इन्हीं दोनों ऐप्स पर भरोसा जताते हैं। मालूम हो कि 30% लिमिट की डेडलाइन के लिए अब 4 महीने से भी कम समय बचा है। ऐसे में इस डेडलाइन को पूरा कर पाना संभव नहीं लग रहा है। भारत में इन दोनों अमेरिकी कंपनियों को टक्कर देने वाला एकमात्र ऐप Paytm है। लेकिन, रिजर्व बैंक द्वारा हाल ही में Paytm Payment Bank पर लगाए गए बैन के बाद यूजर्स PhonePe और Google Pay की तरफ शिफ्ट हुए हैं। वहीं, PhonePe और Google Pay के पेमेंट पर अचानक से लगाम लगाने से ऑनलाइन पेमेंट मार्केट पर नेगेटिव असर पड़ने की आशंका है।

ऐसे में सरकार भी ऐसा कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऐसी स्थिति में मार्केट लिमिट के नियम को लागू करने में देरी हो सकती है। Walmart के मालिकाना हक वाली PhonePe और Google Pay ने जुलाई में 14.4 बिलियन UPI पेमेंट किए हैं। PhonePe ने हर महीने 5.9 बिलियन UPI पेमेंट किए हैं, जिससे उसका कुल शेयर 85% से ज्यादा हो गया है। Google Pay ने 5.3 बिलियन पेमेंट किए हैं। Paytm (One 97 Communications) प्लेटफॉर्म ने 1.1 बिलियन UPI ट्रांजेक्शन किए हैं।

जुलाई महीने के UPI आंकड़ों पर नजर डालें तो PhonePe इस लिस्ट में पहले नंबर पर है। वहीं Google Pay दूसरे नंबर पर है। इस लिस्ट में Paytm तीसरे नंबर पर है। Cred चौथे नंबर पर है। मार्केट शेयर की बात करें तो PhonePe - 48.38%, Google Pay - 37%, Paytm (OCL) -7.82%, Cred - 0.99%, Axis Bank App - 0.75% शेयर है। UPI पेमेंट की ग्रोथ की बात करें तो यह सालाना आधार पर 45% की ग्रोथ दर्ज कर रही है।

यह जुलाई 2024 में बढ़कर 14.44 बिलियन हो गई है। वहीं, UPI वॉल्यूम में सालाना आधार पर 35% की ग्रोथ दर्ज की गई है। यह बढ़कर 20.64 ट्रिलियन हो गई है। NPCI के आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई महीने में औसतन रोजाना 466 मिलियन ट्रांजेक्शन हुए हैं। यानी करीब 66,590 करोड़ रुपये। जुलाई महीने में UPI ट्रांजेक्शन में 3.95% की ग्रोथ दर्ज की गई है, वहीं वॉल्यूम ट्रांजेक्शन में 2.84% की बढ़ोतरी हुई है।

PREV

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच