युवाओं के लिए खुशखबरी: एचसीएलटेक फर्म 10 हजार से अधिक फ्रेशर्स को देगी जॉब

एचसीएलटेक फर्म FY25 में इस बार जबरदस्त अपॉइंटमेंट होने जा रहे हैं। कंपनी ने 10,000 से अधिक फ्रेशर्स की नियुक्ति की योजना बनाई है।  

टेक न्यूज। आईटी कंपनी एचसीएलटेक युवाओं को बड़ा मौका देने जा रही है। कंपनी ने घोषणा की कि वह पिछले साल की तरह ही वित्तीय वर्ष 2024-24 में 10,000 से अधिक फ्रेशर्स की भर्ती करेगी। कंपनी की इस घोषणा से युवाओं में उत्साह बढ़ गया है। टेकनॉलजी की दुनिया में आईटी कंपनी में अग्रणी रहने वाली कंपनी पिछली बार की तरह इस बार भी युवाओं को मौका दिया है।

कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2024 में 12 हजार से अधिक भर्तियां की
आईटी कंपनी एससीएल टेक ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 12141 फ्रेशर्स की भर्ती की थी। इसके कर्मचारियों की कुल संख्या 2,27,481 पहुंच गई है। एचसीएलटेक ने कहा है कि चौथी तिमाही में उसने अपनी मैन पावर में बढ़ोतरी करते हुए 3096 कर्मचारियों की भर्ती की है।  

Latest Videos

पढें. 1 लाख से ज्यादा लोगों को JOB देंगे गौतम अडानी,जानें गुजरात के लिए क्या 

2023-24 में करीब 15 हजार भर्ती का रखा था लक्ष्य 
एचसीएलटेक के चीफ पब्लिक ऑफिसर रामचंद्रन सुंदरराजन बताते हैं कि 2024 फाइनेंशियल ईयर में हमने 15 हजार फ्रेशर्स को अपने साथ जोड़ने का लक्ष्य रखा था। 12,000 से अधिक लोगों को कंपनी में जॉब देकर अपने इसे काफी हद तक पूरा भी किया। एचसीएलटेक के मुताबिक चौथी तिमाही के लिए नौकरी छोड़ने का प्रतिशत 12.4 रहा, जो पिछली तिमाही के 12.8 प्रतिशत के आंकड़े से कम दिखाती है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्ष में हम 10,000 से अधिक फ्रेशर्स को कंपनी के साथ जोड़ने की प्लानिंग कर रहे हैं। 

कॉन्ट्रैक्ट हायरिंग करेगी कंपनी
कॉन्ट्रैक्ट पर अपॉइंटमेंट्स की बात करें तो कंपनी आंतरिक आवश्यकताओं को देखते हुए कंपनी की मांग को पूरा करने का लक्ष्य रखती है। कंपनी ने यह भी इशारा किया है कि इस बार कंपनी कॉन्ट्रैक्ट बेस पर अपॉइंटमेंट्स करेगी। ऐसे में कर्मचारियों को एक निश्चित टाइम पीरियड के लिए अपॉइंटमेंट लेटर दिया जाएगा। हालांकि कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाया जा जा सकता है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh