
फोन चलाने के लिए Gmail ID होना जरूरी है। कही किसी एप या वेबसाइट में साइन अप-लॉगिन के लिए भी इसका इस्तेमाल होता है। ऐसे में अक्सर देखा जाता है, लोगों का जीमेल फुल रहता है। जिस वजह से वह आने वाले महत्वपूर्ण मेल्स पढ़ नहीं पाते हैं, यदि आप भी इसी समस्या से जूझ रहे हैं और कोशिश करने के बाद भी जीमेल स्टोरेज खाली नहीं कर पाए तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, आज हम आपको आसान टिप और ट्रिक्स बताएंगे, जिसकी मदद से मिनटों में Gmail Storage Free किया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं कैसे ?
जीमेल का इस्तेमाल करते वक्त अंजाने में हम कई बारे ऐसी प्रोमेशनल-ईमेल्स न्यूजलेटर्स को सब्सक्रिप्शन दे देते हैं जो हर रोज ढेरों मेल भेजती है। जिस कारण धीरे-धीरे 15 जीबी स्टोरेज फुल हो जाती है, अब एक-एककर हजारों मैसेज डीलीट करना आसान नहीं है। ये स्टोरेज Gmail संग Google Drive- Google Photos की भी होती है।
एक साथ जीमेल डीलीट करने में इंपोर्टेंट चीजें भी जा सकती हैं। ऐसे में हम आपको टो ट्रिक बताएंगे, जिनका जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News