अब कहीं गए बिना ही बन जाएगा बच्चों का आधार कार्ड, जानें पोस्ट ऑफिस की नई सर्विस

अब पोस्ट ऑफिस से घर बैठे बच्चों का आधार कार्ड बनवाना आसान हो गया है! IPPB की नई सर्विस से गांव-गांव तक आधार रजिस्ट्रेशन और मोबाइल नंबर अपडेट की सुविधा मिलेगी।

Satyam Bhardwaj | Published : Oct 19, 2024 11:15 AM IST

टेक डेस्क : अब बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए ज्यादा भागदौड़ करने की जरूरत नहीं होगी। पोस्ट ऑफिस (Post Office) ने एक ऐसी नई सुविधा की शुरुआत की है, जिससे घर बैठे-बैठे ही यह काम बड़ी ही आसानी से हो जाएगा। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) की नई सुविधा का मकसद गांव-गांव तक सर्विस को पहुंचाना है। इसमें आधार कार्ड (Aadhaar Card) में बच्चों का रजिस्ट्रेशन, मोबाइल नंबर अपडेट जैसी सुविधाएं घर पर ही हो जाएंगी। आइए जानते हैं पोस्ट ऑफिस की नई सर्विस क्या है, इससे क्या फायदे होंगे...

पोस्ट ऑफिस की नई सुविधा

Latest Videos

IPPB ने चाइल्ड एनरोलमेंट लाइट क्लाइंट (CELC) नाम की एक नई सेवा शुरू की है, जो यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) से बनी एक एंड्रॉइड आधारित एप्लिकेशन है। इसकी मदद से बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए पैरेंट्स को ज्यादा झंझट नहीं करना होगा। उनका सारा काम घर पर ही हो जाएगा। अब तक मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कराने या अपडेट करने के लिए लोगों को बैंक या डाकघर जाना पड़ता था। अब IPPB के 1.36 लाख से ज्यादा पोस्ट ऑफिस, 2 लाख से ज्यादा पोस्टमैन और ग्रामीण डाक सेवक इसमें आपकी मदद करेंगे। IPPB के 650 ब्रांच नेटवर्क के साथ इस सर्विस की शुरुआत की गई है। अब सभी पोस्टमैन स्मार्टफोन और बायोमेट्रिक डिवाइस के साथ चलेंगे, ताकि घर पर ही लोगों को यह सुविधा मिल सके।

CELC ऐप का चार्ज और फायदे

घर पर बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए 50 रुपए का सर्विस चार्ज देना पड़ेगा। UIDAI की चाइल्ड एनरोलमेंट पॉलिसी के मुताबिक, 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बायोमेट्रिक डिटेल्स मतलब फिंगरप्रिंट और आईरिस इमेज नहीं ली जाती है, जिससे उनका रजिस्ट्रेशन आसान होता है। CELC ऐप से बच्चे का सिर्फ फोटोग्राफ और कुछ डिटेल्स ही दर्ज किए जाते हैं। जिसमें पैरेंट्स और ऑपरेटर की बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन की जरूरत होती है।

पोस्ट ऑफिस की सर्विस का सबसे ज्यादा फायदा किसे

IPPB की इस नई सर्विस का सबसे ज्यादा फायाद उन लोगों को होगा जो गांवों या ऐसी जगह रहते हैं, जहां बैंकिंग या फाइनेंशियल सर्विसेज की पहुंच काफी कम है। इसकी मदद से उन लोगों का मोबाइल नंबर आधार से लिंक या अपडेट किया जाएगा, जिससे सरकारी योजनाओं की पहुंच उन तक आसानी से हो पाएगी। इस सर्विस की ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी डाकघर या पोस्टमैन से संपर्क कर सकते हैं।

आधार कार्ड का क्या काम होता है

इसे भी पढ़ें

आईफोन 17 में क्या है खास? 12GB रैम का राज!

 

Gmail पर मंडरा रहा हैकिंग का खतरा, जानें कैसे सेफ रखें अकाउंट

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने ले लिया बड़ा फैसला, क्या दूर हो जाएगी अखिलेश की गलतफहमी
एक ही घर से निकले इतने जनाजे गिनते हुए थक गए लोग , PM ने भेजी संवेदना, CM ने खोल दी तिजोरी
जम्मू कश्मीर: गांदरबल की घटना ने क्यों बढ़ाई चिराग पासवान की टेंशन? नई सरकार पर साधा निशाना
छलनी से चांद का दीदार और जमकर मस्ती, बॉलीवुड सितारों ने ऐसे मनाया करवाचौथ । Karwa Chauth 2024
हमले से पहले सुरंग में ऐसे छिप रहा था हमास चीफ सिनवार, IDF ने जारी किया एक और वीडियो