सार
कैलिफ़ोर्निया: खबर है कि ऐपल अपने आईफोन्स की रैम बढ़ाने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले साल लॉन्च होने वाली आईफोन 17 सीरीज में 12GB रैम दी जाएगी।
पिछले मॉडल्स में आईफोन में 6GB और 8GB रैम दी गई थी। अब ऐपल 12GB रैम देने की तैयारी कर रहा है। जाने-माने इंडस्ट्री एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने बताया है कि 2025 में आने वाले आईफोन 17 प्रो मैक्स मॉडल में सबसे पहले यह फीचर देखने को मिलेगा। यह पहली बार होगा जब ऐपल के आईफोन में 12GB रैम होगी। आईफोन 17 प्रो मैक्स में 256GB स्टोरेज भी होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, डिस्प्ले का साइज 6.62 इंच होगा।
मिंग के अनुसार, आईफोन 17 सीरीज में ज्यादा पावरफुल चिप भी होगी। नई पैकिंग तकनीक के साथ 2nm A20 प्रोसेसर आईफोन 17 मॉडल्स में होगा। ऐपल के लिए मल्टी-चिप मॉड्यूल (MCM) TSMC 2026 तक बनाने की भी योजना है। यह चिप निर्माण उद्योग और आईफोन बाजार के लिए बड़ी खबर है। अगले साल आने वाली आईफोन 17 सीरीज का इंतजार करना मुश्किल होगा।
AI, बेहतर कैमरा और मल्टीटास्किंग के लिए स्मार्टफोन्स में ज्यादा रैम और बेहतर चिपसेट की जरूरत होती है। यही वजह है कि ऐपल आईफोन में 12GB रैम और नए चिप ला रहा है। कई अन्य स्मार्टफोन कंपनियां पहले ही 12GB रैम वाले हैंडसेट लॉन्च कर चुकी हैं।