भारत के तीन शहरों में तीन सेमीकंडक्टर यूनिट्स के लिए के लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी हैं। इससे लगभग 20,000 लोगों को सीधे नौकरी मिलेगी। वहीं, लगभग 60 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से जॉब्स मिलेगी।
टेक डेस्क. केंद्र सरकार ने तीन सेमीकंडक्टर यूनिट्स के लिए मंजूरी दी है। सेमीकंडक्टर की डिमांड बीते कुछ सालों में काफी बढ़ी हैं। लेकिन इसके मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स कम होने के कारण इसकी मांग की पूर्ति नहीं हो पा रही है। ये यूनिट्स लगने से सेमीकंडक्टर की मांगों की पूर्ति हो सकेगी। उम्मीद की जा रही है कि ये यूनिट्स का कंस्ट्रक्शन जल्द ही शुरू होगा।
केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने की घोषणा
कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में सेमीकंडक्टर यूनिट लगाने का शानदार निर्णय लिया है। इन यूनिट्स के लगने से लगभग 20,000 लोगों को सीधे नौकरी मिलेगी। वहीं, लगभग 60 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से जॉब्स मिलेगी।
भारत में तीन शहरों में लगेगी यूनिट्स
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि तीनों यूनिट्स में कुल 1.26 लाख करोड़ रुपए का निवेश होगा। इससे 50 हजार वेफर्स की मैन्युफैक्चरिंग होगी। पहली यूनिट में टाटा ग्रुप और पावर चिप-ताइवान की होगी, जो गुजरात के धोलेरा में लगेगी। वहीं, दूसरी यूनिट माइक्रॉन टेक्नोलॉजी गुजरात के साणंद में 93 एकड़ में एडवांस्ड सेमीकंडक्टर असेंबली प्लांट लगाने की तैयारी कर रही है। आपको बता दें कि इस प्लांट का कंस्ट्रक्शन टाटा ग्रुप करेगा। सेमीकंडक्टर की तीसरी यूनिट असम में लगेगी। केंद्र सरकार ने इन यूनिट्स के लिए 50% की वित्तीय सहायता देने का ऐलान किया है।
सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में होगी जबरदस्त ग्रोथ
भारत में सेमीकंडक्टर की तीन यूनिट्स लगने से इस इंडस्ट्री की जबरदस्त ग्रोथ होगी। देशभर के 300 कॉलेजों में सेमीकंडक्टर डिजाइन पर कोर्सेज को शुरू होने वाले है।टेक्नोलॉजी पार्टनरशिप को लेकर कंपनी की विदेशी चिपमेकर्स से इन्वेस्टमेंट के लिए लगातार बातचीत की जा रही है।
यह भी पढ़ें…
भारत में लॉन्च हुआ 'हनुमान एआई', 98 भाषाएं समझने की है क्षमता, जानें और क्या है खास
अब भारत में यूज कर सकेंगे Google Wallet App, जानें गूगल पे से कितना अलग