छोड़ों सारे काम, भागो दुकान! होली पर सिर्फ ₹6800 में मिल रहा iPhone

Published : Mar 10, 2025, 12:59 PM IST

iPhone 16 Offers : होली पर नया आईफोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए जबरदस्त मौका आया है। Apple का तगड़ा वाला आईफोन 16 सिर्फ 6,800 रुपए में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर शानदार डिस्काउंट मिल रहा है। देखें इस ऑफर का फायदा कैसे उठाएं... 

PREV
15
iPhone 16 पर धमाकेदार ऑफर

फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर Apple के इस लेटेस्ट आईफोन 16 पर बड़ी छूट मिल रही है। इसके बाद इस फोन की कीमत काफी ज्यादा सस्ती हो गई है। यह डील काफी धमाकेदार है।

25
iPhone 16 Price Discount

आईफोन 16 के 128GB वाले वैर‍िएंट को ओरिजनल कीमत 79,900 रुपए है। लेकिन फ्लिपकार्ट आईफोन 16 इस फोन पर 12% का धांसू डिस्काउंट चल रहा है। इस तरह यह फोन 68,999 रुपए में मिल जाएगी।

35
आईफोन 16 पर बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर

फ्ल‍िपकार्ट से आईफोन 16 खरीदने पर 2,000 रुपए का बैंक डिस्काउंट ऑफर भी दे रहा है। इस ऑफर के बाद यह फोन आपको 66,999 रुपए में पड़ जाएगा। इसके अलावा इस फोन पर 60,200 रुपए का एक्‍सचेंज ऑफर भी म‍िल रहा है। इसका फायदा उठाकर फोन को बेहद मामली दाम पर खरीद सकते हैं।

45
iPhone 16 सिर्फ 6800 रुपए में कैसे खरीदें

अगर आपके पास कोई बढियां और अच्छी क्वालिटी में है और उस पर 60,200 रुपए का फुल एक्सचेंज ऑफर मिलता है तो यह फोन आपको सिर्फ 6,799 रुपए में पड़ जाएगा। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि पुराने फोन की वैल्यू उसके कंडीशन और मॉडल पर तय की जाएगी।

55
iPhone 16 की खासियत

आइफोन 16 में A18 बायोन‍िक च‍िप लगा है, जो इसके परफॉर्मेंस को जबरदस्त बनाता है। इसमें 6.1 इंच का सुपर रेटीना XDR OLED ड‍िस्‍प्‍ले है। इसमें एक नया कैमरा कंट्रोल बटन कंपनी ने दिया है। फोन के बैक में 48MP फ्यूजन प्राइमरी लेंस और 12MP अल्‍ट्रा वाइड सेंसर लगा है।

Recommended Stories