सार

आईफोन 17 सीरीज के सभी मॉडलों में प्रोमोशन तकनीक वाला डिस्प्ले होगा। इससे बेहतर टच अनुभव मिलेगा।

कैलिफ़ोर्निया: खबर है कि ऐपल के आईफोन 17 सीरीज के सभी मॉडलों में प्रोमोशन तकनीक वाला डिस्प्ले होगा। 9टू5गूगल की रिपोर्ट के अनुसार, उच्च रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले बेहतर टच अनुभव प्रदान करेगा। 

अभी प्रोमोशन तकनीक सिर्फ प्रो और प्रो मैक्स मॉडलों तक ही सीमित है। इन फोनों में 120Hz तक का डायनामिक रिफ्रेश रेट और एलटीपीओ तकनीक वाली स्क्रीन है। लेकिन आईफोन के बेस मॉडलों में 60Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन है। आईफोन 17 सीरीज के साथ इसमें बदलाव आएगा। स्क्रीन रिफ्रेश रेट बढ़ना आईफोन 17 सीरीज के नॉन-प्रो मॉडलों के लिए बड़ा अपडेट होगा। हालांकि, नॉन-प्रो मॉडलों में रिफ्रेश रेट 90Hz तक ही बढ़ाया जाएगा, जबकि आईफोन प्रो मॉडलों में स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120Hz ही रहेगा। 

आईफोन के बेस मॉडलों में बेहतर फीचर्स लाने के ऐपल के प्रयासों का ही हिस्सा है डिस्प्ले में यह अपडेट। आईफोन 16 सीरीज में एक्शन बटन लाया गया था, जो इससे पहले सिर्फ आईफोन 15 प्रो मॉडलों में ही था। आईफोन 16 सीरीज में नया कैमरा कंट्रोल बटन और ऐपल इंटेलिजेंस टूल्स भी पेश किए गए थे। 

हालांकि, प्रो और नॉन-प्रो मॉडलों में चिप समेत अन्य अंतर आईफोन 17 सीरीज में भी बने रहेंगे। इस साल (2025) आने वाले आईफोन 17 सीरीज में आईफोन 17, आईफोन 17 स्लिम, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स मॉडल आने की उम्मीद है।