Top 10 Fastest Internet Countries 2025: जापान ने 10.20 लाख Gbps इंटरनेट स्पीड का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। एक सेकेंड में 10,000 4K मूवीज डाउनलोड हो सकती हैं, जो भारत से 1.6 करोड़ गुना फास्ट है। जानिए सबसे तेज इंटरनेट स्पीड वाले 10 देश, कहां है भारत
सिंगापुर में 368.50 Mbps से इंटरनेट चलता है। यह ग्लोबल डिजिटल लीडर है। हर ऑफिस और घर में 1 Gbps फाइबर स्पीड है। गेमिंग से लेकर क्लाउड तक सबकुछ बुलेट स्पीडसे डाउनलोड होता है।
211
2. UAE
दुबई बेस्ड स्मार्ट सिटीज में 5G और वाईफाई- 6 कॉम्बिनेशन बेहद कमाल का है। यहां इंटरनेट डाउनलोड स्पीड 318.63 Mbps है।
311
3. हॉन्ग-कॉन्ग (Hong Kong)
हॉन्ग-कॉन्ग में इंटरनेट डाउनलोड स्पीड 312.60 Mbps है। यह एक गीगाबिट सोसाइटी बनने की रेस में है।
फ्रांस में हर घर में फाइबर इंटरनेट, स्कूल-कॉलेज पूरी तरह डिजिटल है। यहां इंटरनेट डाउनलोड स्पीड 308.01 Mbps है।
511
5. आइसलैंड (Iceland)
दुनिया का सबसे ज्यादा डिजिटली कनैक्टेड आइलैंड में इंटरनेट स्पीड 306.22 Mbps है। कोल्ड क्लाइमेट में डेटा सेंटर ऑपरेशन सुपर एफिशिएंट है।
611
6. अमेरिका (USA)
जहां इंटरनेट का जन्म हुआ, वहां स्पीड अब भी हाई लेवल पर है। Google Fiber और Starlink जैसी सर्विस इसे बूस्ट कर रही हैं। यहां इंटरनेट स्पीड 291.18 Mbps है।
711
7. चिली (Chile)
लैटिन अमेरिका के इस देश में इंटरनेट डाउनलोड स्पीड 263.32 Mbps है।
811
8. डेनमार्क (Denmark)
डेनमार्क में 100% ब्रॉडबैंड कवरेज है। यहां भी एजुकेशन और हेल्थ सेक्टर पूरी तरह डिजिटल है। यहांकी इंटरनेट स्पीड 259.41 Mbps है।
911
9. स्विट्जरलैंड (Switzerland)
हाई क्वालिटी नेटवर्क सर्विसेस, कम नेटवर्क ड्रॉप और फास्ट इंटरनेट वाले स्विट्जरलैंड में इंटरनेट स्पीड 256.91 Mbps है।
1011
10. चीन (China)
5G कवरेज दुनिया में सबसे बड़ा चीन में ही बताया जाता है। यहां काफी कुछ अल्ट्रा हाई स्पीड में रन करता है। चीन में इंटरनेट डाउनलोड स्पीड 252.45 Mbps है।
सोर्स- pandasecurity.com
1111
भारत की पोजिशन क्या है?
भारत टॉप-10 देशों की लिस्ट में शामिल नहीं है। यहां एवरेज ब्रॉडबैंड स्पीड 63.55 Mbps और मोबाइल इंटरनेट स्पीड 100.78 Mbps है।