दनादन स्पीड में नॉन-स्टॉप देखें IPL के एक-एक मैच, Jio लाया सुपरफास्ट इंटरनेट वाला जबरा प्लान

Published : Mar 21, 2024, 11:10 AM ISTUpdated : Mar 21, 2024, 02:59 PM IST
Jio AirFiber plus

सार

जियो ने अपने एयरफाइबर प्लस के यूजर्स के लिए जबरदस्त प्लान लेकर आया है। इस प्लान के तहत यूजर्स को अपने मौजूदा प्लान पर तीन गुना स्पीड मिलेगी। यह खास आईपीएल के लिए लाया गया है। इस प्लान का नाम स्पीड बूस्टर रखा गया है। 

टेक डेस्क. जियो ने अपने कस्टमर्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग से पहले जबरदस्त ऑफर पेश किया हैं। कंपनी ने धन धना धन ऑफर के तहत एयरफाइबर प्लस के यूजर्स को तीन गुना स्पीड से इंटरनेट चलाने का मौका दे रही है। यूजर्स आने वाले 60 दिनों तक मौजूदा स्पीड से तीन गुना तेज स्पीड से इंटरनेट मुहैया कराएगी।

IPL के लिए यह खास ऑफर

जियो का यह ऑफर 22 फरवरी से शुरू हो रहा है। इसी दिन से इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2024 से शुरू हो रहा है। जियो सिनेमा पर मुफ्त IPL 2024 की स्ट्रीमिंग की जा रही है। तीन गुना तेज इंटरनेट की सर्विस एयरफाइबर प्लस के नए और पुराने दोनों यूजर्स कर सकेंगे। जियो ने इस सर्विस का नाम स्पीड बूस्टर नाम दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआत 16 मार्च 2024 से की है। इस प्लान की वैलिडिटी 60 दिनों की रहेगी।

अब जानिए प्लान की डिटेल्स

  • अगर किसी यूजर ने 30 MBPS का प्लान खरीदा है, तो उसे 100 MBPS की तेज स्पीड से इंटरनेट सर्विस मिलेगी।
  • अगर यूजर ने 100 MBPS की इंटरनेट सर्विस ली है, तो उसे 300 MBPS की स्पीड से इंटरनेट चला सकेंगे।
  • 300 MBPS की स्पीड का प्लान खरीदने वाले यूजर को 500 MBPS की स्पीड से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे।
  • अगर किसी यूजर ने 500 MBPS की स्पीड वाली इंटरनेट सर्विस ली है, तो उन्हें 1 GBPS के स्पीड से इंटरनेट की सुविधा मिलेगी।

ऐसे बढ़ेगी इंटरनेट की स्पीड

अगर आप भी जियो के एयरफाइबर प्लस के यूजर है तो इस प्लान तहत रिचार्ज करते ही आपके प्लान को बूस्टर स्पीड में अपग्रेड हो जाएगा। पुराने यूजर्स को जियो की तरफ से SMS और ईमेल के जरिए कंफर्मेशन मिल जाएगा। जिसमें उन्हें बूस्टर स्पीड के अपग्रेड की जानकारी मिलेगी। यूजर्स इस बात का ध्यान रखें कि यह प्लान का फायदा उन्हें ही मिलेगा जिसका सब्सक्रिप्शन प्लान 6 और 12 महीने का है।

यह भी पढ़ें…

SIM पोर्ट कराना अब नहीं होगा आसान, जानें क्या है नया नियम, कब से लागू होगा

PREV

Recommended Stories

Jio ने लॉन्च कर दिया सबसे सस्ता हैप्पी न्यू ईयर प्लान! जानें पैसा और फायदा...
New iPhone में ब्लिंक होते हरे और ऑरेंज डॉट्स का राज क्या है?