
Keyboard shortcut keys: आजकल कीबोर्ड का इस्तेमाल हर कोई करता है लेकिन इससे जुड़ी शॉर्ट कीज के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। यदि आप भी Ctrl c, Ctrl V जैसे पुराने तरीकों के साथ कीबोर्ड यूज करते हैं तो इसे बदलने का वक्त आ गया है। आज हम आपको कुछ आसान शॉर्ट कीज के बारे में बताएंगे, जो ऑफिस वर्क का लोड बिल्कुल हल्का कर देंगी। इतना ही नहीं इसे चलाना भी आसान है तो चलिए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से।
ज्यादातर लोग सिस्टम ऑफ करने के लिए सेटिंग में जाकर Power और Shut Down का विकल्प चुनते हैं। ये बहुत लंबा प्रोसेस है, इसकी बजाय Alt+F4 दबाकर सीधे लॉगआउट किया जा सकता है। अगर आप डेस्कटॉप पर नहीं है तो ये शॉर्टकट किसी भी ओपन विंडो को बंद करने के लिए इस्तेमाल की जा सकती है।
ये भी पढ़ें- सिर्फ एक क्लिक में काम आसान, जानें Google Chrome के 7 जादुई शॉर्टकट
सिस्टम और लैपटॉप में डॉक्यूमेंट एडिटिंग हर कोई करता है। यदि आप भी Word और Docs का यूज करते हैं तो इन कीज के बारे में पता होना चाहिए।
ये भी पढ़ें- iPhone 16 की कीमत धड़ाम ! फ्लिपकार्ट-अमेजन पर देखें धमाकेदार ऑफर
ऑफिस वर्क के दौरान अक्सर एक से दूसरे टैब में जाना पड़ता है। माउस इधर-उधर करना थोड़ा टाइम टेकिंग हो सकता है। ऐसे में इन कीज का इस्तेमाल कर काम बिल्कुल आसान बनाया जा सकता है।