
Mixer Grinder Price: मिक्सर ग्राइंडर के बिना आजकल खाना बनाना आसान नहीं है। खड़े मसालों से चटनी पीसने तक ये हर चीज में मदद करता है। आप भी घर के लिए नया ग्राइंडर लेना चाह रहे लेकिन ज्यादा बजट नहीं है तो 999 से 1200 रुपए के अंदर Flipkart Diwali में मिल रही इन बंपर डील्स को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
लाइफ लॉन्ग कंपनी की 500 वाट वाली मिक्सर ग्राइंडर फ्लिपकार्ट पर ₹2,499 की बजाय 60% डिस्काउंट के साथ ₹999 में खरीदी जा सकती है। यहां पर छोटे-बड़े तीन जार मिलेंगे। आप सिंगल या छोटी फैमिली में रहते हैं तो इसे चुन सकते है। इस प्रोडक्ट पर एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाने पर कीमत और भी कम हो सकती है।
जानी-मानी कंपनी सनसुई का जूसर मिक्सर ग्राइंडर फ्लिपकार्ट पर 69% ऑफर के साथ 1,099 रुपए में उपलब्ध है। ये मिक्सर 500 वाट मोटर के साथ आता है। आप ब्लैक-ब्लू कलर ऑप्शन भी उपलब्ध है, जिसे पसंद के हिसाब से चुना जा सकता है। इसके अलावा यदि आप पुरानी मिक्सी को बदलकर नई प्रोडक्ट लेना चाहते हैं तो यहां अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है, ज्यादा जानकारी के लिए फ्लिपकार्ट विजिट करें।
ये भी पढ़ें- Diwali Lights for home: दिवाली पर घर दिखेगा बंगले जैसा, इन LED लाइट से बढ़ाएं खूबसूरती
भारत में सुजाता और महाराजा जैसे ब्रांड खूब पसंद किए जाते हैं। आप भी ऐसा ही मिक्सर ग्राइंडर ढूंढ रहे हैं तो इस डील को हाथ से जान न दें। महाराजा मिक्सर ग्राइंडर 500 वाट पर फ्लिपकार्ट 61% off दे रहा है। वैसे तो इसकी असल कीमत 3,399 रुपए है लेकिन ऑफर के बाद आप केवल 1,299₹ में इस खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर डिटेल के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें- Laxmi Ganesh Idol: दिवाली के लिए लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, 60% Off पर देखें धांसू डील्स
मिक्सर ग्राइंडर कितने वाट का होना चाहिए, ये फैमिली मेंबर्स और इस्तेमाल पर निर्भर करता है। छोटे परिवार के लिए 500 वाट से 750 वाट की मिक्सी बढ़िया मानी जाती है। इसके अलावा, आप बड़ी फैमिली में रहते है तो 1000 से ज्यादा वाला ग्राइंडर चुन सकते हैं।
500 वाट वाला मिक्सर बेसिक काम के लिए ठीक है, लेकिन अगर खड़े मसालों से लेकर दालें पीसनी है तो आप 750W वाला ग्राइंडर चुनें।
फ्लिपकार्ट पर सुजाता कंपनी की 1000W मिक्सर ग्राइंडर की कीमत 6,918 रुपए है।
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी फ्लिपकार्ट से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News