Diwali Lights: इस दिवाली घर की डेकोरेशन करने का मन है, तो कुछ ट्राई करते हुए ग्लास, ट्री स्टाइल पर LED लाइट ट्राई करें। ये यूनिक लगने के साथ बजट में भी फिट बैठती हैं। यहां देखें, 200-700 रुपए के अंदर बेस्ट डील्स की लिस्ट।

Diwali LED Lights for Home: रोशनी का त्योहार दिवाली इस साल 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा। बाजारों में रौनक है, घर में सफाई का दौर जारी है। आप भी इस दीपावली आशियाने को सुंदर लाइट से सजाना चाहते हैं तो थोड़ा स्मार्ट तरीका अपनाएं। दरअसल, इस बार बाजार और ऑनलाइन लड़ियों से हटके ग्लास, राउंड शेप वाली LED Lights ट्रेंड कर रही हैं। यहां देखें 200-700 रुपए के अंदर ई-कॉमर्स साइट पर मिलने वाली बेस्ट डील्स, जो आपके काम आ सकती हैं।

LED Crystal Ball Lights

क्रिस्टल बॉल लाइट, घर के अंदर या फिर बालकनी में लगाने के लिए बढ़िया है। ये छोटे-छोटे क्रिस्टल बल्ब पर आती है, जो दिखने में खूबसूरत और यूनिक लगती हैं। आप भी एक जैसी लाइट लगाकर तंग आ चुके हैं तो इसे ट्राई कर सकते हैं। यहां पर 20 एलईडी बल्ब मिलेंगे, जो रंग-बिरंगी रोशनी संग आते हैं। आप इसे 999 रुपए के असल प्राइस की बजाय अमेजन से 299 रुपए में खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें-Footwear Sale: दिवाली सेल का बंपर धमाका, खरीदें फुटवियर की 3 ट्रेंडी डिजाइन वो भी 70 % तक की छूट में

Starburst Firecracker LED Lights

घर में गार्डन या ओपन एरिया है तो आप स्टारब्रेस्ट फायरक्रैकर स्टाइल पर LED लाइट चुन सकते हैं। ये दिखने में बहुत खूबसूरत लगती है। यहां 10 फीट USB पावर्ड एलईडी लाइट 1,999 रुपए की बजाय 78% डिस्काउंट के साथ अमेजन पर 449 रुपए में लिस्टेड है। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें।

ये भी पढ़ें- Urli Decor Idea: बढ़ जाएगी रंगोली और घर की शान, इन 5 तरह से डेकोर करें दिवाली की उरली

 LED Net Mesh String Lights

लाइटहूम कॉपर एलईडी नेट मेश लाइट आजकल बहुत डिमांड में है। ये यूनिक लुक क्रिएट करते हुए बालकनी, छत और एंट्रेंस को खूबसूरत दिखाएंगी। जालीदार पैटर्न पर आने वाली ये लाइट जो 9.8Ft X 6.6Ft डायमेंशन के साथ आती हैं। इसमें 192 LED लाइट लगी है, जो 8 तरह के अलग-अलग मोड संग आती हैं। डिटेल इंफॉर्मेशन के लिए क्लिक करें यहां।

डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी अमेजन से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।