फर्जी CBI अफसर बनकर लुटे 25 करोड़, कहीं आप भी न हो जाएं शिकार, जानें कैसे बचें

Published : Apr 27, 2024, 11:42 AM IST
cyber crime

सार

मुंबई में एक मल्टीनेशनल कंपनी की डायरेक्टर के साथ 25 करोड़ रुपए का सायबर फ्रॉड हुआ है। महिला ने दो महीने तक एक फर्जी CBI अफसर के कहने पर गोल्ड लोन लेकर और शेयर बेचकर पैैसे ट्रांसफर किए है। पीड़िता को 10 अप्रैल को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई।

टेक डेस्क. मुंबई पुलिस ने एक बड़े साइबर क्राइम का खुलासा किया है। एक मल्टीनेशनल कंपनी की डायरेक्टर के साथ 25 करोड़ रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने कहा कि 31 बैंक खातों को फ्रीज किया है। ये फ्रॉड 6 फरवरी से लेकर 3 अप्रैल के बीच हुई थी। इस दौरान आरोपी ने कई बार RBI का डर दिखाकर पैसे वसूल किए है।

जानें क्या है मामला

पीड़िता ने कहा कि राजेश मिश्रा नाम के शख्स ने कहा कि उनका खाता और आधार कार्ड चीन में बेच दिया है। इसी के साथ 6.8 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग की गई है। जब पीड़िता ने इस मामले में शामिल होने से इंकार किया तो और सीनियर सिटीजन होने के कारण उन्हें पुलिस स्टेशन नहीं बुलाएगा।

कॉलर ने मदद के नाम पर की ठगी

कॉलर ने महिला से कहा कि मुझे लगता है आप निर्दोष है, इसलिए मैं आपकी मदद करूंगा। शख्स ने महिला को बताया कि उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। और शख्स मामले की जांच कर रहा है। साथ ही उसने कुछ आरोपियों की तस्वीर भी भेजी। महिला ने किसी को पहचानने से इंकार कर दिया है। साथ शख्स ने महिला से कहा कि इस मामले की बात किसी से न करें और उन्हें महाराष्ट्र से बाहर नहीं जाने की अनुमति नहीं है।

सीक्रेट बैंक अकाउंट डलवाए पैसे

कथित पुलिस अधिकारी राजेश मिश्रा ने वॉट्सऐप पर एक लेटर भेजा। इसमें एक सीक्रेट बैंक अकाउंट की डिटेल्स थी। इसी में उसने पैसे डिपॉजिट करने के लिए कहा। साथ ही चेतावनी भी दी थी कि अगर वह समय पर पैसे नहीं भेज पाई तो महिला को 1 लाख रुपए की पेनाल्टी भरनी होगी। इतना ही नहीं उन्हें तीन साल की जेल होगी। ऐसे में पीड़िता ने घबराकर 15.9 लाख रुपए ट्रांसफर किए।

RBI का डर दिखाया, पैसे ट्रांसफर करवाए

राजेश मिश्रा ने पीड़िता को फिर से कॉल किया। इसमें शख्स ने दावा किया कि RBI ने उसके बैंक खाते को फ्रीज करने के लिए कहा है। ऐसे में उसने महिला को म्यूचुअल फंड को भुनाने और उसके खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा। फिर उसने महिला को एक चालू खाता खोलने के लिए कहता है। महिला के इंकार करने के बाद राजेश ने खुद ही चालू खाता खोला और उसमें पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा गया।

गोल्ड लोन और शेयर बेचकर पीड़िता ने चुकाई रकम

राजेश मिश्रा ने महिला से 5.7 करोड़ रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा। इसके लिए महिला ने अपने शेयर बेचे और पैसे भेजे। इसके महिला ने गोल्ड लोन लिया और 11.5 लाख रुपए भेजने के लिए कहा। फिर राजेश ने 70 लाख रुपए की डिमांड की। इसके लिए महिला ने अपनी मां के भी शेयर बेचे।

राजेश मिश्रा ने 3 अप्रैल को महिला को बताया कि केस बंद हो गया है। वह अंधेरी पुलिस स्टेशन से RBI की रसीद ले सकती है। जब महिला पुलिस स्टेशन पहुंची, तब उसे एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है। फिर 10 अप्रैल को FIR दर्ज की। अब इस मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें…

WhatsApp पर कोई करें ब्लॉक, तो पता लगाए चुटकियों में, फॉलो करें ये टिप्स

PREV

Recommended Stories

UIDAI के नए आधार ऐप से घर बैठे कैसे चेंज करें मोबाइल नंबर?
नकली मोबाइल चार्जर की पहचान कैसे करें? इन स्टेप्स को फॉलो करके जानें एक्सपायरी डेट