
Flight Ticket Offer : सावन के महीने में कहीं छुट्टियां प्लान कर रहे हैं या कहीं घूमने का मन बना रहे हैं तो फ्लाइट टिकट पर जमकर सेविंग्स कर सकते हैं। Paytm ने मॉनसून में ट्रैवल करने वालों के लिए जबरदस्त ऑफर लॉन्च किया है, जिसके तहत आप घरेलू उड़ानों (Domestic Flights) की टिकट बुकिंग पर सीधे 15% तक की छूट पा सकते हैं। तो अगर आप ट्रैवल करने की सोच रहे हैं, तो ये मौका बिल्कुल मिस न करें। आइए जानते हैं क्या है ऑफर...
पेटीएम से फ्लाइट बुक करने पर डिस्काउंट- फ्लैट 15%
मैक्सिमम छूट- 600 रुपए (जैसे आपकी फ्लाइट टिकट 2,000 रुपए की है तो आप 600 रुपए तक की बचत कर सकते हैं।)
कूपन कोड- FLYMONSOON
क्या है शर्त- मिनिमम टिकट 2,000 रुपए का होना चाहिए।
नियम- एक कस्टमर सिर्फ एक बार ही यूज कर सकता है।
इसे भी पढ़ें- Tatkal Ticket Booking Rule Change: 30 मिनट तक एजेंट्स बैन, आधार OTP जरूरी
इसे भी पढ़ें- BSNL के 15 सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान्स : ₹10 में कॉल, ₹49 में धमाल
फ्लाइट टिकट के दाम आजकल काफी बढ़ गए हैं और ऐसे में 15% या 600 का फ्लैट डिस्काउंट बड़ी बचत कर सकता है। Paytm ने ये ऑफर खासकर उन यूज़र्स के लिए लाया है, जो कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं और हर पेमेंट पर स्मार्ट सेविंग करना चाहते हैं।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है। इसमें दिए गए सभी ऑफर्स Paytm द्वारा निर्धारित शर्तों और समय-सीमा पर आधारित हैं। ऑफर की उपलब्धता, वैधता और कूपन कोड Paytm की वेबसाइट या ऐप पर जाकर जरूर चेक करें।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News