Photoshop का खर्च भूल जाइए, ये 5 फ्रूी टूल्स देंगे जबरदस्त परफॉर्मेंस !

Published : Nov 24, 2025, 05:46 PM IST
free photo editing apps

सार

Free Video & Photo Editing Tools: फोटो-वीडियो एडिट करने के लिए फ्री टूल्स की तलाश है तो यहां देखें उन 5 ऐप और वेबसाइट की लिस्ट जो इस्तेमाल करने में आसान है और इसकी मदद से प्रोफेशनल एडिटिंग भी आराम से की जा सकती है।

Video Photo Editing Apps: सोशल मीडिया के जमाने में फोटो और वीडियो एडिटिंग का क्रेज बढ़ गया है। कोई भी पिक्चर हो लोग उसे प्रोफेशनल ढंग से एडिट करना पसंद करते हैं। आजकल बाजार में वैसे तो कई सारे AI Tools मौजूद हैं जिनकी मदद से मिनटों में फोटो को सुंदर बनाया जा सकता है, हालांकि दिक्कत यह है कि इनमें से ज्यादातर पेड होते हैं। यानी इनका इस्तेमाल करने पर एक निश्चित पेमेंट करना पड़ता है। आप पैसे नहीं खर्च करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल काम का है। दरअसल, आज हम आपको उन 5 ऐसे मुफ्त वेबसाइट और ऐप्स के बारे में जिनका इस्तेमाल करें एडिटर की तरह फोटो बनाई जा सकती

Pixlr

लिस्ट में पहले नंबर पर पिक्सलर का नाम है। ये फ्री ऑनलाइन फोटो एडिटर है। जिसका इस्तेमाल सीधे गूगल ब्राउजर से किया जा सकता है। इसे यूज करने के लिए डाउनलोड की जरूरत नहीं पड़ती है। इसका इंटरफेस Photoshop से मिलता-जुलता है। यहां पर, ब्राइटनेस-कंट्रास्ट के साथ लेयरिंग का विकल्प भी मिलता है। इतना ही नहीं आप आप इसकी मदद के टेक्सट, ओवरलेयर जोड़ने के साथ Free AI Tools का इस्तेमाल कर सकते हैं।

PowerDirector

एंड्रॉयड और आईओएस पर मौजूद पावर डायरेक्टर ऐप का यूज फोटो-वीडियो एडिटिंग के लिए किया जा सकता है। यहां पर आपको 500 से ज्यादा फॉन्ट, वीडियो टेम्पलेट, स्मूथ ट्रांजिशन, इफेक्ट और ऑटो कैप्शन की सुविधा मिलती है। अगर आप क्रिएटिव एडिटिंग में दिलचस्पी रखते हैं तो इसका इस्तेमाल करें।

ये भी पढ़ें- Gemini 3 Pro Image कैसे करें यूज? मिनटों में यू तैयार करें फोटो !

CapCut

वीडियो एडिटिंग के लिए कैप कट आउट अच्छा विकल्प है। यहां पर 8K तक वीडियो एक्सपोर्ट सपोर्ट करता है। यहां पर आपको GIF बनाने, कलर ग्रेडिंग, की फ्रेम कंट्रोल और टेक्सट बेस्ड एडिटिंग के लिए एडवांस फीचर्स मिलती है। यहां पर फ्री और बेसिक वर्जन है। अधिक जानकारी के लिए मेन साइट विजिट करें।

ये भी पढ़ें- Gemini 3 कितना स्मार्ट? ये 7 फीचर्स हिला देंगे दिमाग

Photopea

Photopea फोटोशॉप का सेकेंड वर्जन माना जाता है। आप इसे ऑनलाइन फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां पर इंटरफेस और टूल्स बिल्कुल Photoshop जैसे हैं। इस ऐप पर भी क्लाउड स्टोरेज, कस्टम फोटोशॉप, ब्रश, प्लगइन्स और फ्री टेम्पलेट्स मिलते हैं। यहां पर बिगेनर से प्रोफेशनल एडिटिंग आराम से की जा सकती है।

Fotor

फोटर ऐप का यूज मोबाइल और लैपटॉप में किया जा सकता है। ये आसान इंटरफेस के साथ आता है। अगर आप पहली बार एडिटिंग करने की सोच रहे हैं तो इसका इस्तेमाल करें। यहां पर आपको टेम्पलेट लाइब्रेरी और AI टूल्स जैसे इमेज जनरेशन, फोटो इफेक्ट्स, ऑब्जेक्ट हटाना और क्रॉपिंग जैसे कई विकल्प मिलेंगे, जिन्हें जरूर के हिसाब से एक्सप्लोर किया जा सकता है।

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Read more Articles on

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स