WhatsApp की ये 3 सेटिंग्स तुरंत बदलें, वरना पछताना पड़ेगा!

WhatsApp में कुछ महत्वपूर्ण सेटिंग्स होती हैं जिन्हें नजरअंदाज करने से आपकी प्राइवेसी और फ़ोन की मेमोरी दोनों को नुकसान हो सकता है। अनचाहे मीडिया डाउनलोड, स्टोरेज की समस्या और हैकिंग से बचने के लिए इन सेटिंग्स को तुरंत बदलें।
Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 11, 2024 11:39 AM IST
15

WhatsApp पर ढेर सारे फोटो और वीडियो आते रहते हैं. उन्हें देखने के बाद हम उनका क्या होता है, इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देते. इसी तरह, हम भी कई लोगों को फोटो और वीडियो भेजते हैं. ये सभी WhatsApp की इंटरनल मेमोरी में स्टोर हो जाते हैं. इससे रिपीटेड फोटो और वीडियो मेमोरी में पड़े रहते हैं और स्टोरेज फुल हो जाती है. ऐसा होने से रोकने के लिए आपको यह सेटिंग बदलनी चाहिए. 

25

सबसे पहले WhatsApp सेटिंग खोलें
फिर स्टोरेज पर क्लिक करें
मैनेज स्टोरेज खोलें
यहां आपको पता चलेगा कि कौन सा चैट कितना स्टोरेज ले रहा है.
जिन चैट की आपको जरूरत नहीं है, उनका स्टोरेज डिलीट कर दें, इससे मेमोरी बचेगी.

35

WhatsApp पर हमें रोजाना कई लोग ढेर सारे फोटो और वीडियो भेजते हैं. क्या वे सभी आपके क्लिक किए बिना ही डाउनलोड या सेव हो जाते हैं? ऐसा होने से आपकी मेमोरी बहुत जल्दी भर जाती है. साथ ही, आपको यह भी पता नहीं चल पाता कि आपके दोस्तों, रिश्तेदारों और अन्य लोगों ने किस तरह के फोटो और वीडियो भेजे हैं. ऐसा होने से रोकने के लिए आपको WhatsApp में ये सेटिंग बदलनी चाहिए. 

WhatsApp सेटिंग खोलें
फिर चैट पर क्लिक करें
दिखाई देने वाले विकल्पों में मीडिया विजिबिलिटी को बंद कर दें
इससे ग्रुप और चैट में आने वाले फोटो और वीडियो अपने आप सेव और डाउनलोड होना बंद हो जाएंगे. 

45

कुछ हैकर्स का काम ही हमारे फ़ोन से फोटो, वीडियो और कॉन्टैक्ट हैक करना होता है. वे क्या करते हैं कि हमारे पास से चुराए गए डेटा को विज्ञापन कंपनियों को बेच देते हैं. इसके लिए वे लाखों-करोड़ों रुपये लेते हैं. हैकर्स की वजह से हमारी प्राइवेसी खतरे में पड़ जाती है. हमारा पर्सनल डेटा दूसरों के हाथ लग जाता है. ऐसा होने से रोकने के लिए और अपने फ़ोन को सुरक्षित रखने के लिए आपको यह करना चाहिए.

55

सेटिंग खोलें
प्राइवेसी विकल्प पर क्लिक करें
इसमें एडवांस्ड विकल्प पर क्लिक करें
फिर आपको प्रोटेक्ट IP एड्रेस इन कॉल्स और डिसेबल लिंक प्रीव्यू, ये 2 विकल्प दिखाई देंगे. 
इन दोनों को ऑन कर दें
ऐसा करने से कोई भी आपके फ़ोन का IP एड्रेस हैक नहीं कर पाएगा. साथ ही, आपके फ़ोन में मैलवेयर जैसे वायरस भी नहीं भेज पाएगा. 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos