किचन को मॉडर्न बनाएगा ये छोटा गैजेट, कीमत 137रू से शुरू !

Published : Dec 07, 2025, 05:25 PM IST
electric lighter for kitchen

सार

Rechargeable Lighter: किचन में अभी तक पुराने लाइटर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो स्मार्ट तरीका अपनाते हुए खरीदें रिचार्जेबल लाइटर जो ऑनलाइन 200-250रू की रेंज में आ जाएगा। 

आज के जमाने में घर बनवाते समय हर कमरे के इंटीरियर, फर्नीचर से लेकर किचन के सामान का पूरा ध्यान रखा जाता है। कौन सा मार्बल लगेगा, कौन सी लाइट्स एस्थेटिक लुक देंगी इन सारी चीजों का जिक्र लगभग हर कोई करता है। आपने भी रसोईघर को मॉडर्न बनाने में कमी नहीं रखी है लेकिन अभी भी गैस जलाने के वही सदियों पुराने लाइटर या माचिस की तीली इस्तेमाल कर रहे हैं तो अब इसे भी बदलने का वक्त आ गया है। दरअसल, 2025 में Rechargeable Lighter खूब पसंद किया जा रहा है, साथ ही यह ज्यादा महंगे भी नहीं होते हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही ऑप्शन लेकर आए हैं, जो काम आसान करने के साथ यूनिक होम का सपना भी पूरा करेगी।

Rechargeable Electric Gas Lighter

मैनुअल की बजाय अमेजन रिचार्जेबल इलेक्ट्रिक गैस लाइटर खरीदने का मौका दे रहा है। वैसे तो इसकी कीमत, ₹799 है लेकिन आप 64%डिस्काउंट-ऑफर संग ये ₹289 में लिस्टेड है। खासियत की बात करें तो यह C-Type USB चार्जेबल प्वाइंट के साथ आता है, जिसका इस्तेमाल खाना बनाने, पूजा घर और अन्य तरीकों से करें। विंडफ्रूफ और 360°फ्लेक्सिबिलिटी इसकी खासियत है। साथ ही इसे केबल चार्जर, कम्यूटर चार्जिंग, कार चार्जिंग और यहां तक पावर बैंक से भी चार्ज कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स

Electric Lighter Price 

अगर आप ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना चाहते हैं तो Light Arc का इलेक्ट्रॉनिक लाइटर विकल्प बना सकते हैं। ये प्रोडक्ट अमेजन पर ₹199 की बजाय 31% डिस्काउंट के साथ ₹137 में खरीदने का मौका मिल रहा है। यहां पर USB रिचार्जेबल टेक्निक, एलईडी डिस्प्ले, लॉन्ग फ्लैक्सिबल डिजाइन मिलती है, जो किचन के लिए अच्छा ऑप्शन है। अधिक जानकारी के लिए मुख्य साइट विजिट करें। 

ये भी पढ़ें- Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत

Stainless Steel Electric Lighter

499रू की प्राइस रेंज में आने वाला ये इलेक्ट्रिक लाइटर अमेजन पर 58% डिस्काउंट संग ₹209 में विकल्प बना सकते हैं। ये प्रोडक्ट स्टेनलेस स्टील, विंदप्रूफ डिजाइन और मल्टी कलर में आता है, जो पसंद के मुताबिक विकल्प बनाएं।

डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी अमेजन से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स