सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी टैब A11+ लॉन्च किया है। यह 11-इंच डिस्प्ले, AI फीचर्स और 7,040 mAh बैटरी के साथ आता है। मेटल डिजाइन वाले इस टैब की शुरुआती कीमत ₹19,999 है।

नई दिल्ली: भारत के सबसे बड़े कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने नया गैलेक्सी टैब A11+ (Samsung Galaxy Tab A11+) भारतीय बाजार में पेश किया है। सैमसंग का कहना है कि इसका मकसद बेहतर AI क्षमताओं, स्मूथ 11-इंच डिस्प्ले और प्रीमियम मेटल डिजाइन के साथ ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को एक स्मार्ट और पावर-एफिशिएंट टैब का अनुभव देना है।

गैलेक्सी टैब A11+ के स्पेसिफिकेशन्स

इसमें गूगल जेमिनी, गूगल पर सर्च करने के लिए सर्किल टू सर्च और गणित की समस्याओं के समाधान जैसी सुविधाएं हैं। स्क्रीन पर किसी भी कंटेंट को सर्किल करने पर आपको तुरंत उससे जुड़ी जानकारी, डिटेल्स और ट्रांसलेशन मिल जाते हैं। खबरें या सोशल मीडिया पोस्ट पढ़ते समय, स्क्रॉल करते ही रियल-टाइम ऑन-स्क्रीन ट्रांसलेशन उपलब्ध हो जाता है। यह हाथ से लिखे या टाइप किए गए गणित के सवालों को तुरंत पहचानकर स्टेप-बाय-स्टेप समाधान देता है। यह बेसिक गणित से लेकर साइंटिफिक कैलकुलेटर लेवल की सटीक गणनाओं और यूनिट कन्वर्जन को भी सपोर्ट करता है। 4nm मीडियाटेक MT8775 प्रोसेसर से बना टैब A11+ स्मूथ मल्टी-टास्किंग परफॉर्मेंस देता है।

यह 6GB + 128GB और 8GB + 256GB जैसे मॉडल्स में उपलब्ध है। इसके अलावा, इसमें 2TB तक माइक्रो एसडी एक्सपेंडेबल स्टोरेज की सुविधा भी दी गई है। 7,040 mAh की बैटरी और 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग भरोसेमंद इस्तेमाल सुनिश्चित करती है। स्लिम प्रोफाइल और मेटल फिनिश वाला यह टैब ग्रे और सिल्वर रंगों में उपलब्ध है।

गैलेक्सी टैब A11+: कैमरा की जानकारी

8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा वीडियो कॉल, डॉक्यूमेंट स्कैन और कंटेंट क्रिएशन के लिए क्लियर फोकस देता है। सैमसंग इंडिया के एमएक्स बिजनेस डायरेक्टर, साग्निक सेन ने कहा कि उनका लक्ष्य रोजमर्रा की जिंदगी को बेहतर बनाने वाली जरूरी टेक्नोलॉजी को ज्यादा से ज्यादा यूजर्स तक पहुंचाना है और मजबूत AI अनुभव, प्रीमियम डिजाइन और उपयोगिता वाला गैलेक्सी टैब A11+ भारत में यूजर्स के लिए फायदेमंद होगा। गैलेक्सी टैब A11+ 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है (बैंक कैशबैक सहित)। यह टैब 28 नवंबर से अमेज़ॅन, सैमसंग के प्लेटफॉर्म्स और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है।