ChatGPT के पीछे इस शख्स का दिमाग..8 साल की उम्र से कोडिंग में इंटरेस्ट, आज टेक्नोलॉजी की दुनिया ही बदल दी

सैम ऑल्टमैन स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट थे। कॉलेज को ड्रॉप कर उन्होंने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर लूप्ट ऐप बनाया। बाद में उन्होंने एक कंपनी को 43 मिलियन अमेरिकी डॉलर में इस ऐप को बेच दिया।

Satyam Bhardwaj | Published : Feb 16, 2023 4:43 AM IST

टेक डेस्क : जिस ChatGPT ने टेक्नोलॉजी की दुनिया में बवाल मचा रखा है, क्या आप जानते हैं उसके पीछे किसका दिमाग है? आज हर कोई ChatGPT की ही बात कर रहा है। उसके बारें में ज्यादा से ज्यादा जानकारी पाना चाहता है। स्टूडेंट्स हो या एम्प्लॉई...हर वर्ग के लोग इस नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं। आलम यह है कि ChatGPT के आने के बाद गूगल माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियां भी खुद को खतरे में महसूस करने लगी और एआई टूल पर जोरशोर से लग गईं। टेक्नोलॉजी की दुनिया को बदलने वाले चैटजीपीटी के पीछे जिस शख्स का दिमाग है, वह कभी ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) के साथ काम करता था। आइए जानते हैं गजब की टेक्नोलॉजी लाने वाले शख्स की पूरी कहानी..

8 साल की उम्र से प्रोग्रामिंग, आज बदल दी टेक्नोलॉजी

Latest Videos

चैटजीपीटी को जिस शख्स ने बनाया है, उनका नाम सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) है। OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने आज से 8 साल पहले 2015 में एलन मस्क के साथ कंपनी की सह-स्थापना की थी। 2016 में द न्यू यॉर्कर में छपे एक आर्टिकल के मुताबिक, सैम को टेक्नोलॉजी से काफी लगाव था। जब वे 8 साल के थे, तभी से कोडिंग शुरू कर दी थी। सेंट लुइस के मिसौरी में वे बड़े हुए। छोटी सी उम्र में प्रोग्रामिंग में इंटरेस्ट का रिजल्ट भी मिला और सैम मैकिंटोश की प्रोग्रामिंग में पूरी तरह परफेक्ट हो गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैम ऑल्टमैन गे हैं। द न्यू यॉर्कर को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि 'साल 2000 में मिडवेस्ट में समलैंगिक होना उनके लिए कोई भयानक बात नहीं थी।'

कॉलेज छोड़ा और ऐप बनाया

सैम ऑल्टमैन स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट थे। कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते उन्होंने अपने दो दोस्तों के साथ लूप्ट ऐप बनाया। इसी पर काम करने के लिए उन्होंने कॉलेज ड्रॉप कर दिया था। उन्होंने कमाल का ऐप बनाया और उसे एक कंपनी को 43 मिलियन अमेरिकी डॉलर में बेच दिया था। लूप्ट के बाद सैम ने हाइड्राजीन कैपिटल बनाया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सैम ने अपने ऐप लूप्ट के को फाउंडर में से एक को 9 साल तक डेट भी किया था लेकिन बाद में दोनों की राह अलग हो गई थी।

OpenAI की शुरुआत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2015 में OpenAI की स्थापना हुई थी। एलन मस्क के साथ सैम ऑल्टमैन कंपनी के संस्थापकों में से एक थे। तीन साल बाद 2018 में एलन मस्क ने OpenAI से रिजाइन कर दिया और अपनी कंपनियां SpaceX और Tesla की AI टेक्नोलॉजी पर फोकस किया। साल 2019 में OpenAI ने खुद को प्रॉफिट में दिखाया और Microsoft के साथ दूसरी बड़ी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की। स्थापना के बाद से ही OpenAI ने कई तरह के AI टूल डेवलप किया। इनमें से एक ChatGPT है।

इसे भी पढ़ें

पैसे कमाने में आपकी मदद कर सकता है ChatGPT, जानिए 5 सिंपल तरीके, हो सकते हैं मालामाल !

 

ChatGPT से युवक ने पूछा आलू, टमाटर, प्याज, पनीर की रेसिपी, Video देख यूजर्स ने लिए फुल मजे

 

Share this article
click me!

Latest Videos

इजराइल का क्यों कुछ नहीं उखाड़ पा रहा है Iran, वजह सिर्फ एक
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
56 साल बाद घर आई जवान की डेडबॉडी, इंतजार करते मर गए माता-पिता, पत्नी-बेटा
Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024