ड्रोन स्टार्टअप गरुड़ एयरोस्पेस के फाउंडर और सीईओ अग्निश्वर जयप्रकाश का कहना है कि 'सूरज' ड्रोन देश की सुरक्षा में भूमिका निभाएगा। अगस्त 2023 तक यह उड़ान भरने के लिए तैयार हो जाएगा।
टेक डेस्क : बेंगलुरु में चल रहे Aero India 2023 में बुधवार को ड्रोन स्टार्टअप गरुड़ एयरोस्पेस (Garuda Aerospace) ने सोलर से चलने वाले ड्रोन 'SURAJ' को अनवील कर दिया है। जिसे निगरानी के लिए डिजाइन किया गया है। रक्षा मंत्री के प्रमुख वैज्ञानिक एडवाइजर और DRDO के पूर्व प्रमुख डॉ. सतीश रेड्डी ने इस ड्रोन का अनावरण किया। कंपनी के मुताबिक यह ड्रोन बेहद खास है। इसकी मदद से बॉर्डर पर निगरानी आसान हो जाएगी।
सोलर ड्रोन की 10 खूबियां
सेना के जवान की मदद करेगा ड्रोन
स्टार्टअप कंपनी की तरफ से बताया गया है कि यह ड्रोन इंडियन आर्मी, एयरफोर्स, नेवी के साथ ही BSF, CISF, CRPF, ITBP, DRDO, MOD और MHA की मदद के लिए तैयार किया गया है। कंपनी की तरफ से जानकारी दी गई है कि अगस्त 2023 तक यह उड़ान भरने के लिए तैयार हो जाएगा। सूरज ड्रोन को डेवलप करने के लिए गरुड़ एयरोस्पेस को एनएएल, डीआरडीओ और कई अन्य वैज्ञानिकों की तरफ से डायरेक्ट किया जा रहा है। कंपनी के फाउंडर और सीईओ अग्निश्वर जयप्रकाश ने भरोसा जताया है कि सूरज ड्रोन देश की सुरक्षा में भूमिका निभाएगा।
इसे भी पढ़ें
India को ड्रोन हब बनाएगा गरुड़ एयरोस्पेस, 2024 तक देश का पहला ड्रोन यूनिकॉर्न स्टार्टअप बनने का दावा