सार

इस सूट का वजन 40 किलोग्राम तक होगा। यह किसी भी मौसम में काम करेगा। इस सूट को पहनकर भारतीय जवान हवा में दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देंगे। इस जेट सूट पर मौसम का असर भी नहीं होगा।

विपिन विजयन की रिपोर्ट

ट्रेडिंग डेस्क : अभी तक हॉलीवुड की फिल्मों आपने किसी भी इंसान को हवा में उड़ते हुए देखा होगा। आयरन मैन को एक सूट पहनकर आसमान में लड़ते देखा होगा लेकिन अब यह हकीकत बनने जा रहा है। बहुत जल्द इंडियन आर्मी (Indian army) के जवान हवा में उड़ते दिखाई देंगे। उनके लिए एक खास तरह का जेट सूट तैयार किया गया है। बेंगलुरु में चल रहे 5 दिवसीय एयरो इंडिया शो (Aero India 2023) में यह स्पेशल सूट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

कब तक भारतीय सेना तक पहुंचेगा यह सूट

रक्षा मंत्रालय ने Absolute Composites को 48 जैकसूट का ऑर्डर दिया है। कंपनी ने खास टेक्नोलॉजी से इसे तैयार किया है। इसमें जवानों की सेफ्टी का खास तौर पर ख्याल रखा गया है। इस सूट का नाम Jet Suit MK 1 है। एबसेल्यूट कंपोजिट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर डायरेक्टर राघव रेड्डी ने Asianet News से खास बातचीत में इस सूट की खूबियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इंडियन आर्मी की तरफ से उन्हें प्रपोजल मिला है। अगर यह सूट उनके पॉइंट्स पर खरा उतरता है तो इस कैलेंडर ईयर के आखिरी तक सूट की सप्लाई की जाएगी।

कितना खास है Jet Suit MK 1

  • यह 'मेड इन इंडिया' सूट है, जो गैस या लिक्विड फ्यूल से चलता है।
  • यह सूट गैस टर्बाइन इंजन से चलता है और इसे पहनकर सैनिक 10 से 15 मीटर हवा में उड़ सकते हैं।
  • जेटपैक सूट पहनकर जवान 50KMPH की रफ्तार से हवा में उड़ सकते हैं।
  • इस जेटसूट को जवान अपने दोनों हाथों से कंट्रोल कर सकते हैं।
  • इस सूट से भारतीय सीमाओं की निगरानी के साथ पहाड़ों और जंगलों में सर्विलांस का काम आसान हो जाएगा।

राघव रेड्डी से बातचीत का Video

Jet Suit MK 1 को लेकर एबसेल्यूट कंपोजिट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर राघव रेड्डी ने Asianet News से बातचीत की और विस्तार से इस सूट की जानकारी दी। यहां देखें पूरा Video..

इसे भी पढ़ें

Aero India 2023: A 'Made in India' jet suit for India's armed forces

 

Aero India 2023: बेंगलुरू में अमेरिका ने उतारे ज्यादा मारक क्षमता के फाइटर प्लेन, 2B-1B बमवर्षक विमान दिखाएंगे दम