Aero India 2023 : India को ड्रोन हब बनाएगा गरुड़ एयरोस्पेस, 2024 तक देश का पहला ड्रोन यूनिकॉर्न स्टार्टअप बनने का दावा
गरुड़ एयरोस्पेस कंपनी के फाउंडर अग्निश्वर जयप्रकाश का कहना है कि 'कंपनी कई उद्देश्यों के साथ काम कर रही है। हम बेहतर क्वालिटी, सेफ-सिक्योर ड्रोन और ड्रोन-बेस्ड सॉल्यूशन हब के तौर पर भारत की पहचान बनाना चाहते हैं।'
वीडियो डेस्क : 'गरुड़ एयरोस्पेस (Garuda Aerospace) भारत का पहला ड्रोन यूनिकॉर्न स्टार्टअप बनने की राह पर है। 2024 तक ऐसा होकर भी रहेगा।' यह दावा है कंपनी के फाउंडर और सीईओ अग्निश्वर जयप्रकाश (Agnishwar Jayaprakash) का..उनको उम्मीद है कि 'मेक इन इंडिया ड्रोन देने के लिए उनकी कंपनी आत्मानिर्भर बन रही है। गरुड़ एयरोस्पेस देश को बेहतर क्वालिटी, सेफ सिक्योर ड्रोन और ड्रोन बेस्ड सॉल्यूशन के हब के तौर पर पहचान दिलाना चाहती है। बता दें कि 30 मिलियन डॉलर के अपने टारगेट में से कंपनी 22 मिलियन डॉलर का फंड जुटाने वाली देश की इकलौती ड्रोन कंपनी है। भारतीय ड्रोन क्षेत्र में किसी कंपनी के लिए यह सबसे बड़ी फंडिंग है। Aero India 2023 में एक से बढ़कर एक जबरदस्त टेक्नोलॉजी के बीच गरुड़ एयरोस्पेस भी अपने प्रोडक्ट्स शोकेस कर रही है। जिसमें सबसे खास है वज्र डिफेंस ड्रोन..कंपनी के प्रोजेक्ट्स और फ्यूचर प्लान्स को लेकर CEO अग्निश्वर जयप्रकाश ने Asianet News से खास बातचीत की..