10 सिंपल सवालों में टेक्नोलॉजी के फ्यूचर ChatGPT की ABCD..इसका इस्तेमाल आसान या मुश्किल, यह कितना एडवांस?

चैट जीपीटी इतना एडवांस है कि इसको लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस टेक्नोलॉजी के बाद बहुत कुछ बदल जाएगा। नौकरियां तक खत्म हो जाएंगी। लेकिन इसमें कितना सच है, इसका जवाब ChatGPT को समझकर पा सकते हैं।

टेक डेस्क : ChatGPT..इस समय टेक्नोलॉजी की दुनिया में इस शब्द ने तहलका मचा रखा है। 30 नवंबर, 2022 को लॉन्च होने के बाद से ही हर कोई इसकी चर्चा कर रहा है। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस चैटबॉट है। इसकी पॉपुरैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि लॉन्च होने के दो महीने में ही इसके मंथली एक्टिव यूजर 10 करोड़ हो गए हैं। पिछले महीने जनवरी में ही हर दिन करीब 1.3 करोड़ यूजर इससे जुड़े हैं। अब सवाल कि जब चैटजीपीटी को फ्यूचर टेक्नोलॉजी बताया जा रहा है तो इसे खतरा क्यों बताया जा रहा है? 10 सिंपल सवालों में जानें टेक्नोलॉजी के फ्यूचर ChatGPT की ABCD..

सवाल-1. Chat GPT क्या चीज है?

Latest Videos

जवाब- चैट जीपीटी का फुल फॉर्म चैट जेनरेटिव प्रिटेंड ट्रांसफार्मर है। यह एक एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर है। सिंपल भाषा में बात करें तो गूगल की तरह ही यह एक सर्च इंजन का काम करती है। इससे साफ, सटीक और तर्कसंगत जवाब मिलता है। यह एक मशीन लर्निंग सिस्टम है, जो डेटा से सीखता है और रिसर्च कर रिजल्ट देता है। यह टेक्स्ट के बदले 3D इमेज भी बनाता है।

सवाल-2. ChatGPT का यूज कौन कर सकता है?

जवाब- चैट जीपीटी का यूज कोई भी कर सकता है। अभी यह सभी तरह यूजर्स के लिए ओपन है। इसका मतलब कोई भी अपनी आईडी बना सकता है।

सवाल-3. चैट जीपीटी पर आईडी कैसे बना सकते हैं?

जवाब- चैट जीपीटी पर आईडी यानी अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले Openai.com पर जाना होता है। यहां एक पेज ओपन होगा, जिसमें ऊपर की विंडो में Try लिखा रहता है। इस पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा। अब साइन-अप कर अपनी ईमेल आईडी डालें और पासवर्ड क्रिएट करें। पासवर्ड क्रिएट के बाद फिर से लॉग-इन करना होगा। इसके बाद एक फ्लैश बोर्ड दिखाई देगा, जिसमें ChatGPT लिखा होगा और साइड में New Chat का ऑप्शन दिखेगा। इसके बाद आप चैटजीपीटी का यूज कर पाएंगे।

सवाल-4. ChatGPT का इस्तेमाल करना आसान है या मुश्किल?

जवाब- चैट जीपीटी का इस्तेमाल ज्यादा मुश्किल नहीं है। इसे आप आसानी से यूज कर सकते हैं और अपने सवालों का जवाब सिंपल तरीके से पा सकते हैं।

सवाल-5. चैट जीपीटी, गूगल असिस्टेंट और एलेक्सा से कैसे अलग है?

जवाब- एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट के इस्तेमाल के लिए आपको कुछ स्पेसिफिक कमांड्स देने होते हैं। दोनों ही किसी भी सवाल का सिंपल तरीके से जवाब देते हैं। हालांकि गूगल असिस्टेंट एलेक्सा की तुलना में कॉन्टेक्स्ट को ज्यादा अच्छी तरह समझता है। जबकि ChatGPT इन दोनों से कहीं आगे और एडवांस है। इसका डेटा सोर्स क्या है, इसकी कोई जानकारी नहीं है। यह खुद टेक्स्ट फॉर्मेट में जवाब देता है।

सवाल-6. ChatGPT से किस तरह का सवाल पूछ सकते हैं?

जवाब : चैट जीपीटी से आप किसी भी तरह के सवाल पूछ सकते हैं। ईमेल लिखने से लेकर CV तक बनवा सकते हैं। गर्लफ्रेंड को क्या गिफ्ट देना है, वीडियो कैसे वायरल करना है..हर तरह के सवाल पर चैट जीपीटी आपको सलाह देता है। इसका मतलब यह जवाब देने के साथ सुझाव भी देता है।

सवाल-7. ChatGPT हिंदी या इंग्लिश किस भाषा में जवाब देता है?

जवाब- चैटजीपीटी हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में जवाब देता है। हिंदी के मुकाबले अंग्रेजी में ज्यादा सटीक और फैक्ट जवाब देता है।

सवाल-8. हमारे सवालों का जवाब देने में ChatGPT कितना समय लगता है?

जवाब- जब भी आप चैट चीपीटी से कोई सवाल पूछते हैं तो वह पहले ही प्रेडिक्ट कर लेता है कि आपका सवाल क्या हो सकता है। इसके बाद सेकेंड के अंदर ही उसका जवाब दे देता है। क्वेश्चन का आंसर करने में वह ज्यादा समय नहीं लगाता है। हालांकि आप इससे 2021 से पहले तक के ही सवाल पूछ सकते हैं क्योंकि इसमें इसी समय तक की जानकारी ही फीड की गई है।

सवाल-9. ChatGPT नए यू-ट्यूबर्स के लिए क्यों और कैसे फायदेमंद है?

जवाब- नए यू-ट्यूबर ChatGPT की मदद से अपने वीडियो वायरल करने का आइडिया पा सकते हैं। किसी भी टॉपिक पर वीडियो कंटेंट चैट जीपीटी से लिखवा सकते हैं। इस स्क्रिप्ट पर वीडियो बनवाकर खुद या दूसरो को यूज करने के लिए दे सकते हैं। इससे कमाई भी होगी और खुद के वीडियो भी ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में मदद मिलती है।

सवाल-10. ChatGPT के आने के बाद क्या जॉब में कमी आएगी?

जवाब- जब भी कोई नई टेक्नोलॉजी आती है तो यह चिंता का विषय बन जाती है। लोगों को लगता है कि उनकी नौकरी खतरे में है। Chat Gpt को लेकर भी इसी तरह का डर है। एक्सपर्ट के मुताबिक, ऐसा बिल्कुल नहीं है, क्योंकि जब कंप्यूटर पहली बार आया था, तब भी इसी तरह की बातें होती थी कि अब टेक्नोलॉजी एडवांस हो गई है, नौकरियों से हाथ धोना पड़ेगा, बेरोजगारी बढ़ेगी, पर ऐसा नहीं हुआ। हालांकि ऐसा हो सकता है कि चैट जीपीटी के आने के बाद कई कंपनियां कॉस्ट कटिंग करने मैनपावर में कमी कर दें। इसलिए चैट जीपीटी को काम में परफेक्शन और क्रिएटिविटी लाने के लिए यूज करने की सलाह दी जा रही है।

इसे भी पढ़ें

ChatGPT के पीछे इस शख्स का दिमाग..8 साल की उम्र से कोडिंग में इंटरेस्ट, आज टेक्नोलॉजी की दुनिया ही बदल दी

 

पैसे कमाने में आपकी मदद कर सकता है ChatGPT, जानिए 5 सिंपल तरीके, हो सकते हैं मालामाल !

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी