OMG ! आ गया एसी वाला बेडशीट...तपती गर्मी होगी छूमंतर, आएगी चैन की नींद

एसी बेडशीट को घर के चादर की तरह साफ नहीं कर सकते हैं। अगर इसे गीला करेंगे तो इसमें लगे फैन और इलेक्ट्रिक सामान खराब हो सकते हैं। इसलिए जब भी बेडशीट गंदी हो तो सूखे कपड़े से साफ कर सकते हैं।

टेक डेस्क : एक तरफ गर्मी, दूसरी तरफ पसीना...हर कोई बेहाल हो गया है। ज्यादा तापमान के चलते घर के अंदर रखा सामान गर्म हो गया है। बेड की हालत तो और भी ज्यादा खराब है। बिस्तर गर्म हो गया है और नींद भी नहीं लग रही है। अगर आप बिजली बिल की बचत करने के लिए एसी या कूलर नहीं चला रहे हैं तो आपको गर्मी में सोने की जरूरत नहीं है, क्योंकि एक ऐसी बेडशीट आ गई है, जो गर्मी में आपको ठंडा रखने का काम करती है। आजकल मार्केट में एसी वाली बेडशीट (AC Bed Sheet) आ गई है। इसे बेड पर बिछाते ही ठंडी-ठंडी हवा निकलने लगती है। सबसे बड़ी बात कि इसे यूज करने पर बिजली भी कम खर्च होता है और चैन की नींद भी आती है।

एसी बेडशीट की खासियत

Latest Videos

एसी बेडशीट बिल्कुल घरों में मौजूद चादर जैसी ही होती है। इसमें कूलिंग के लिए जेल तकनीक का यूज हुआ है। जिसकी मदद से हवा के गुजरने पर यह ठंडी हो जाती है। चादर के एक किनारे पर ट्यूब में कूलिंग फैन लगा है जो हवा को अंदर भेजता है। ये फैन काफी साइलेंट है। फैन की स्पीड को आप कंट्रोल बॉक्स से कंट्रोल कर सकते हैं। वहीं, गर्म हवा को बाहर भेजने के लिए एक ट्यूब चादर में लगाया गया है।

एसी बेडशीट यूज करने का खर्च

एसी बेड शीट का इस्तेमाल काफी सस्ता है। ठंडक पाने के लिए एक बल्ब से भी कम खर्च आता है। इसका कूलिंग फैन 4.5 वॉट बिजली ही कंज्यूम करता है। मतलब अगर आप एक हफ्ते तक इसका यूज करते हैं तो एक यूनिट से कम बिजली खपत होती है। इस चादर का वजन 2 किलोग्राम है। यह इतना हल्का है कि इसे फोल्ड कर कहीं ले भी जा सकते हैं। इसमें टाइमर की सुविधा भी है, जिसे आप अपने हिसाब से कूलिंग के लिए सेट कर सकते हैं।

एसी बेडशीट की कीमत

इस बेडशीट को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह के मंगवा सकते हैं। ऑनलाइन बेडशीट थोड़ी सस्ती मिलती है। ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर सिर्फ 1,500 रुपए से 2,000 रुपए तक यह बेडशीट उपलब्ध है।

एसी बेडशीट की सफाई कैसै होती है

एसी बेडशीट को घर के चादर की तरह साफ नहीं कर सकते हैं। अगर इसे गीला करेंगे तो इसमें लगे फैन और इलेक्ट्रिक सामान खराब हो सकते हैं। इसलिए जब भी बेडशीट गंदी हो तो सूखे कपड़े से साफ कर सकते हैं। गर्मी के मौसम में इस चादर को खरीदने से आपको एसी या कूलर की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें

AC के आउटडोर यूनिट को लेकर कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती, हो सकता है नुकसान...इस तरह रखें ख्याल

 

AC पर सबसे बड़ा डिस्काउंट...50% छूट पर खरीदें एयर कंडीशनर, चिलचिलाती गर्मी में हो जाएं ठंडा-ठंडा, कूल-कूल

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit