- Home
- Technology
- Tech News
- AC के आउटडोर यूनिट को लेकर कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती, हो सकता है नुकसान...इस तरह रखें ख्याल
AC के आउटडोर यूनिट को लेकर कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती, हो सकता है नुकसान...इस तरह रखें ख्याल
टेक डेस्क : चिलचिलाती गर्मी ने हर किसी को परेशान कर रखा है। इससे बचने लोग AC का सहारा ले रहे हैं। सिर्फ ठंडी हवा लेना ही नहीं बल्कि AC का रखरखाव भी जरूरी होता है। इनडोर यूनिट की तरह आउटडोर यूनिट का भी ख्याल रखना चाहिए। जानें खास टिप्स…
- FB
- TW
- Linkdin
घर में जिस एसी का आप इस्तेमाल करते हैं, उसे स्प्लिट एसी कहते हैं। यह दो पार्ट इनडोर यूनिट और दूसरा आउटडोर यूनिट से मिलकर बनता है। ऐसे में सिर्फ इनडोर का ख्याल रखकर आउटडोर यूनिट को भूल जाना समझदारी नहीं है।
इनडोर यूनिट की तरफ ही आउटडोर की साफ-सफाई भी जरूरी होता है। इसका कंडेंसर कॉइल गंदा हकर सिस्टम को ओवरहीट कर सकता है। यही इनडोर यूनिट से आने वाले हॉट रेफ्रिजरेंट को कूल करने का काम करता है।
एसी के आउटडोर यूनिट सर्विसिंग ही नहीं बेहतर कूलिंग के लिए उसका सही जगह इंस्टॉल होना भी जरूरी है। टेक एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आउटडोर यूनिट पर धूप सीधे पड़े तो कूलिंग पर असर पड़ता है। इससे इसकी क्षमता कम होती है। इसलिए इसे हमेशा ऐसी जगह इंस्टॉल करना चाहिए, जहां धूप कम हो।
गर्मी, बारिश हो या धूल हर परिस्थिति में आउटडोर चलने में सक्षम होता है। इसे शेड मिलने पर काम करने में मदद आसानी से मिलती है। गर्मी में अच्छी शेडिंग बिजली बिल कम करने में भी हेल्प करती है।
शेडिंग ऐसी नहीं होनी चाहिए, जिससे आउटडोर यूनिट में एयरफ्लो ब्लॉक हो जाए। यूएस डिपार्टमेंट ऑफ एनर्जी के अनुसार, आउटडोर यूनिट के आसपास अगर पेड़ लगे हैं तो इससे उसकी एफिशिएंसी 10 परसेंट तक बढ़ सकती है। हालांकि, बिजली बचाने के लिए बड़ी शेडिंग की जरूरत पड़ती है।
इसे भी पढ़ें
FREE मिल रही 55 इंच की Smart TV...पहले आओ, पहले पाओ वाला ऑफर, बस पूरी करनी है ये शर्त
खतरनाक है जींस की पॉकेट में मोबाइल फोन रखना, वक्त रहते संभल जाइए, वरना...