ऐपल के मुताबिक, गर्मी के दिनों में आईफोन की बैटरी 0 से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस तक ही सही तरह काम कर सकती है। इससे ज्यादा तापमान फोन की कैपसिटी पर असर डाल सकता है। इसलिए आईफोन को न ज्यादा गर्म और ना ही ज्यादा ठंडे तापमान पर रखना चाहिए।
टेक डेस्क : हर किसी का सपना होता है कि उसके भी पास आईफोन (iPhone) हो। इस फोन को स्टेटस सिंबल भी माना जाता है। आईफोन लेना ही नहीं उसकी केयर करना सबसे जरूरी होता है। गर्मी के सीजन में जिस तरह से टेंपरेचर हाई हो रहा है, आईफोन हीट होने की प्रॉब्लम आम होती जा रही है, इसलिए गर्मियों में फोन की बैटरी की देखभाल को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। ऐपल (Apple) ने इसे लेकर कई सुझाव दिए हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर आईफोन की बैटरी बचा सकते हैं।
आईफोन के टेंपरेचर का रखें ख्याल
ऐपल के मुताबिक, गर्मी के दिनों में आईफोन की बैटरी 0 से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस तक ही सही तरह काम कर सकती है। इससे ज्यादा तापमान फोन की कैपसिटी पर असर डाल सकता है। इसलिए आईफोन को न ज्यादा गर्म और ना ही ज्यादा ठंडे तापमान पर रखना चाहिए। ऐसा करने से उसकी बैटरी सही तरह काम करती रहेगी। कई बार ज्यादा तापमान होने से फोन की बैटरी ब्लास्ट भी हो सकती है, जो खतरनाक भी हो सकता है, इसलिए सावधानीपूर्वक इसका ख्याल रखना चाहिए।
आईफोन को लेकर न करें ऐसी गलतियां
ऐपल के सुझाव पर ध्यान दें
आईफोन सही तरह चले और किसी तरह की प्रॉब्लम न हो तो ऐपल की तरफ से दिए गए इन सुझावों को ध्यान में रखना चाहिए। बैटरी सही होने पर आईफोन लंबे समय तक आपका साथ निभा सकता है। इससे उसकी लाइफ देर तल रहती है। यह आपके खर्चों को भी बचा सकता है।
इसे भी पढ़ें
बार-बार ऑन-ऑफ तो नहीं करते AC? जानें कितनी-कितनी देर में बंद करना सही
फ्री में मिल रहा है 15 OTT का मजा, कॉलिंग और अनलिमिटेड 5G डेटा