सिर्फ 49 रुपए में SonyLIV, ZEE5, Disney Plus Hotstar का मजा, BSNL लाया मौज कराने वाला प्लान

BSNL ने एंटरटेनमेंट का तड़का लगा दिया है। कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक ऐसा एंटरटेनमेंट पैक लेकर आई है, जिसमें कम पैसे में ही एक साथ कई ओटीटी प्लेटफॉर्म का लुत्फ उठाने का मौका मिल रहा है।

टेक डेस्क : OTT के बढ़ते क्रेज को देखते हुए BSNL एक धाकड़ प्लान लेकर आया है। भारत संचार निगम लिमिटेड की तरफ से नया इंटरटेनमेंट पैक लॉन्च कर दिया गया है। 'Cinemaplus OTT Entertainment' में यूजर्स एक साथ कई OTT प्लेटफॉर्म का मजा उठा पाएंगे। इससे पहले कंपनी इसी सर्विस को YuppTV Scope नाम से ला रही थी। तब सिर्फ प्रीमियम पैक ही ऑफर किया जाता था, जिसकी कीमत 249 रुपए थी। अब कंपनी का नया सिनेप्लस ओटीटी एंटरटेनमेंट पैक तीन नए प्लान्स के साथ आ रहा है। चलिए जानते हैं इस एंटरटेनमेंट पैक के बारें में सबकुछ...

BSNL का एंटरटेनमेंट पैक

Latest Videos

BSNL Cinemaplus पैक में यूजर्स को एक साथ कई ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। आप ZEE5, SonyLIV, Disney+Hotstar, YuppTV, EPIC ON, SheemarooMe, Hungama और Lionsgate Play पर कुछ भी देख सकते हैं। बीएसएनएल यूजर्स के लिए इतना शानदार प्लान पहली बार देखने क मिल रहा है। यूजर्स कम पैसे में एंटरटेनमेंट का लुत्फ उठा सकते हैं।

सिर्फ 49 रुपए में कई ओटीटी सब्सक्रिप्शन

टेलीकॉम कंपनी तीन सिनेमाप्लस एंटरटेनमेंट पैक Starter Pack, Full Pack और Premium Pack यूजर्स के लिए लाई है। Starter Pack 49 रुपए, Full Pack 199 रुपए और Premium Pack की प्राइस 249 रुपए है।

BSNL Cinemaplus Packs के बेनेफिट्स

  1. सिर्फ 49 रुपए में Starter Pack पैक रिचार्ज कर यूजर्स Shemaroo, Hungama, Lionsgate और EPIC ON जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं. पहले यही प्लान 99 रुपए का हुआ करता था।
  2. 199 रुपए वाले Full Pack में यूजर्स को ZEE5 Premium, SonyLIV Premium, Disney+ Hotstar और YuppTV जैसे ओटीटीट प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। मतलब यह मौज कराने वाला प्लान है।
  3. 249 रुपए का प्रीमियम पैक में ZEE5 Premium, SonyLIV Premium, Disney+ Hotstar, YuppTV, Shemaroo, Hungama और Lionsgate का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। BSNL सस्ते में जबरदस्त एंटरटेनमेंट प्लान्स ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Sanchar Sathi : अब गायब या चोरी हुए फोन को खोज पाना हुआ आसान, 5 सवालों में जानें क्या है CEIR

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts