ChatGPT को कितना टक्कर दे पाएगा चीन? ALIBABA ही नहीं ये 6 चाइनीज कंपनियां भी ला रहीं अपना AI चैटबॉट

OpenAI का पॉपुलर चैटबॉट ChatGPT इन दिनों चर्चाओं में है। कई दूसरी कंपनियां भी एआई पावर्ड चैटबॉट पर काम कर रही है। चीन भी अब इस नए टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है। कई चाइनीज कंपनियां चैटजीपीटी जैसे मॉडल पर काम कर रही हैं।

Satyam Bhardwaj | Published : Apr 12, 2023 5:53 AM IST

टेक डेस्क : OpenAI का AI चैटबॉट ChatGPT आने के बाद टेक्नोलॉजी में मानो रिवॉल्यूशन आ गया है। एक के बाद एक कंपनियां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटजीपीटी मॉडल जैसे चैटबॉट पर काम कर रही हैं। अब इसमें चीन (China) की भी एंट्री हो गई है। चाइनीज ई कॉमर्स कंपनी ALIBABA ने हाल ही में लार्ज लैंग्वेज मॉडल चैटबॉट Tongyi Qianwen को पेश कर दिया है। पहले इस मॉडल को अलीबाबा के वर्कप्लेस मैसेजिंग ऐप DingTalk और अलिबाबा के वॉइस असिस्टेंट Tmall Genie के लिए लाया जाएगा। इसके बाद कंपनी के हर ऐप में यह पाया जाएगा। 7 अप्रैल से ही Tongyi Qianwen का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। अलीबाबा चीन की इकलौती कंपनी नहीं है, जो चैटजीपीटी जैसा मॉडल तैयार कर रही हैं। 6 कंपनियां और हैं जो जल्द ही नया एआई चैटबॉट ला सकती हैं। यहां देखें लिस्ट...

BAIDU

चीन की पॉपुलर कंपनी BAIDU भी इसी साल मार्च में अपना एआई पावर्ड चैटबॉट Ernie Bot पेश कर चुकी है। हालांकि, अभी यह कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए ही आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BAIDU चैटबॉट का परफॉर्मेंस अच्छा है। यह चीना भाषा में काफी बेहतर काम करता है। कंपनी दूसरी सेवाओं में भी मॉडल का यूज कर सकती है।

TENCENT

चीन की दूसरी कंपनी TENCENT भी चैटजीपीटी बेस्ड मॉडल पर काम कर रही है। कंपनी की डेवलपमेंट टीम तैयार है। कहा जा रहा है कि कंपनी इस पॉपुलर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड मॉडल HunyuanAide जल्द ही पेश करेगी।

SENSETIME

कंप्यूटर विजन से ही जुड़ी चीनी कंपनी SenseTime Group Inc.ने भी एआई बेस्ड चैटबॉट पेश कर दिया है। यह मॉडल कंपनी के AI model SenseNova पर बेस्ड है। हालांकि, अभी तक नए प्रोडक्ट की ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।

KUNLUN TECH

बीजिंग बेस्ड मोबाइल गेम्स फर्म KUNLUN TECH भी 17 अप्रैल, 2023 को एक इवेंट में चैटजीपीटी जैसा ही मॉडल टेस्ट करने जा रही है। कंपनी जल्द ही इसको लेकर और भी खुलासे करेगी।

FUDAN UNIVERSITY TEAM

एक और कंपनी FUDAN UNIVERSITY TEAM इसी साल फरवरी में अपना चैटजीपीटी जैसा मॉडल MOSS ला चुकी है। हालांकि, प्लेटफॉर्म के क्रैश होने पर इसको लेकर कुछ खामियां भी नजर आई है। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि उनका चैटबॉट चैटजीपीटी मॉडल जितना स्ट्रॉन्ग नहीं है। इसमें अभी काफी वक्त लगेगा।

JD.COM

चीन की ई-कॉमर्स कंपनी JD.Com की तरफ से भी ऐलान किया गया है कि भविष्य में कंपनी चैटजीपीटी बेस्ड मॉडल पेश करेगी। इसका नाम ChatJD हो सकता है। यह दूसरे बिजनेस में मदद करेगा।

इसे भी पढ़ें

आपको कैसी Photo चाहिए...पलक झपकते ही बना देगा यह AI टूल, वो भी बिल्कुल FREE

 

क्या आपकी पर्सनल लाइफ में परेशानी खड़ी कर सकता है ChatGPT? 5 सवालों में समझें क्या यह सच में खतरनाक

 

Share this article
click me!