सार
AI टूल का इस्तेमाल तेजी से बढ़ता जा रहा है। OpenAI का ChatGPT, गूगल का बार्ड और Microsoft का बिंग सुर्खियों में है। माइक्रोसॉफ्ट ने अपने एआई टूल में एक ऐसा ऑप्शन जोड़ा है, जिसकी मदद से आप जैसा चाहें, वैसा फोटो बनवा सकते हैं।
टेक डेस्क : आजकल AI टूल को लेकर चर्चाएं ज्यादा है। यह काफी एडवांस टेक्नोलॉजी है। जिसकी मदद से बड़ी ही आसानी और एडवांस तरीके से काम हो जाता है। OpenAI के ChatGPT के बाद माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने हाल ही में Bing सर्च इंजन में AI पावर्ड इमेज क्रिएटर को एड किया है। बिंग इमेज क्रिएटर OpenAI के DALL-E मॉडल के एडवांस वर्जन से पूरी तरह लैस है। इसकी मदद यूजर्स टेक्स्ट लिखकर ही इमेज जनरेट कर सकते हैं। कंपनी के एक ब्लॉग पोस्ट में बताया गया है कि इस AI टूल की मदद से फोटो बनवाने के लिए आपको सिर्फ फोटो का डिस्क्रिप्शन टाइप करना है। जिसमें लोकेशन, एक्टिविटी और आर्ट स्टाइल बताना है। इसके बाद इमेज क्रिएटर आप जो भी सोच रहे हैं, उस हिसाब से फोटो बना देगा।
बिंग इमेज क्रिएटर का चार्ज
माइक्रोसॉफ्ट बिंग इमेज क्रिएटर का इस्तेमाल आप बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि DALL-E 2 से लैस बिंग इमेज क्रिएटर काफी कमाल का है। यह जो फोटो बनाता है, वह काफी क्लियर और अच्छी होती है। आपने फोटो के बारें में बताया और 15 सेकेंड में ही यह फोटो तैयार कर देता है। मतलब इसका रिस्पॉन्स काफी फास्ट भी है। उदाहरण से समझें तो अगर आप दिल्ली में हैं और चाहते हैं कि ताजमहल के पास की आपकी फोटो मिल जाए, तो डिटेल्स डालकर आप बिंग से बनवा सकते हैं।
बिंग इमेज क्रिएटर से फोटो कैसे बनाएं
- सबसे पहले Bing.com पर क्लिक करें.
- सबसे ऊपर Images ऑप्शन पर टैप करें.
- अब Image Creator ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
- अब यहां जिस तरह की फोटो चाहिए, उसका डिस्क्रिप्शन डालिए.
- अब जॉइन एंड क्रिएट ऑप्शन पर क्लिक करें.
- यहां Signup करें और एडिशनल डिटेल्स भरें.
- अब प्रॉसेस कंप्लीट हो गई है, 15 सेकेंड में AI फोटो बना देगा.
बिंग इमेज क्रिएटर अलग से कैसे ओपन करें
अगर आप अलग से बिंग इमेज क्रिएटर ओपन करना चाहते हैं और इंग्लिश टेक्स्ट टू इमेज जनरेट करना चाहते हैं तो bing.com/create लिंक पर जाकर बाकी के प्रॉसेस पहले जैसे ही फॉलो कर फोटो बनवा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
क्या आपकी पर्सनल लाइफ में परेशानी खड़ी कर सकता है ChatGPT? 5 सवालों में समझें क्या यह सच में खतरनाक
चीन से लेकर रूस तक...ChatGPT पर बैन लगा चुके हैं ये 7 देश, जानें क्यों