स्कैमर्स ने महिला को फर्जी क्राइम ब्रांच ऑफिसर बनकर कॉल किया और उसे कई कानूनी केस में उलझाने की बात कही। इसके बाद महिला को अलग-अलग केस बताकर उससे आठ लाख रुपए ऐंठ लिए।
टेक डेस्क : साइबर फ्रॉड के केस लगातार बढ़ रहे हैं। अब एक नया मामला सामने आया है, जिसमें दिल्ली (Delhi) की एक महिला को ठगों ने एक-दो नहीं बल्कि 8 लाख रुपए का चूना लगा दिया। स्कैमर्स ने महिला को फर्जी क्राइम ब्रांच ऑफिसर बनकर कॉल किया और उसे कई कानूनी केस में उलझाने की बात कही। इसके बाद महिला को अलग-अलग केस बताकर उससे आठ लाख रुपए ऐंठ (Cyber Fraud) लिए। जाइए जानते हैं क्या है पूरा मामला और कैसे महिला फ्रॉड के चक्कर में फंसी...
एक कॉल और सब लुट गया
दिल्ली के वसंत कुंज मं रहने वाली यह महिला एक सरकारी अधिकारी है। उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आया। जिसने खुद को कुरियर एजेंट बताकर उनके नाम से एक पार्सल होने की बात कही। उसने महिला अफसर से बताया कि यह कुरियर ताइवान से आया है। जिसमें कई कानूनी चीजें भी हैं। इस पार्सल को कस्टम ने जब्त कर लिया है। उसने बताया कि इसको लेकर मुंबई क्राइम ब्रांच से बात करनी होगी।
कुरियर एजेंट के बाद एक और कॉल
दूसरे कॉल में महिला अधिकारी से कॉलर ने कहा कि उसके नाम के एक पार्सल आया है, जिसमें उसका आधार कार्ड मिला है। कुछ क्रेडिट कार्ड, कपड़े, पासपोर्ट, एक लैपटॉप और 140 ग्राम संदिग्ध पदार्थ मिला है। जब महिला ने कहा कि वह मुंबई नहीं जा सकती है, तब उससे कॉल पर Skype से जुड़ने को कहा गया। वीडियो के जरिए ही उससे पूछताछ पूरी हो सकती है।
स्काइप वीडियो कॉल पर क्या हुआ
इसके बाद महिला ऑफिसर ने स्काइप वीडियो कॉल कनेक्ट कर बात की। सबसे पहले उससे फैमिली के बारें में जानकारी ली गई। इसके बाद उसे बताया गया कि उसके नाम मनी लॉन्ड्रिंग का केस है। महिला को बताया गया कि उसका नाम 850 मिलियन एंटी टेररिस्ट फाइनेंस और ड्रग तस्करी में है। इसके बाद महिला से अकाउंट वैरिफाई करने के लिए कुछ रुपए भेजने को कहा गया। इन सबसे महिला पूरी तरह घबरा गई।
ऐसे हुई 8 लाख की ठगी
इन सबके बाद वीडियो कॉल पर ही महिला से 8 लाख रुपए ट्रांसफर करने को कहा गया। वह इतनी घबरा गई थी कि उसने बिना सोचे-समझे ही रकम भेज दी। पैसे भेजने के बाद उसे समझ आया कि वह साइबर स्कैम का शिकार बन चुकी है। जिसके बाद उसने पुलिस से इसकी शिकायत की।
ये भी पढ़ें
Google से हेल्पलाइन नंबर खोजने वाले सावधान, खाली हो सकता है खाता
300 रु. की लिपिस्टिक ऑर्डर कर लाखों गंवा बैठी महिला डॉक्टर, आप भी तो नहीं कर रहीं ऐसी गलती?