माइक्रोसॉफ्ट नहीं OpenAI में वापस आ रहे CEO सैम ऑल्टमैन, इस तरह बनी बात

Published : Nov 22, 2023, 12:26 PM ISTUpdated : Nov 22, 2023, 12:51 PM IST
sam altman

सार

चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी OpenAI में Sam Altman बतौर CEO वापसी करने जा रहे हैं। इसके लिए नया बोर्ड बनाया गया है। कंपनी के पुराने बोर्ड ने शुक्रवार को ऑल्टमैन को बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

टेक डेस्क : पांच दिन पहले OpenAI से बाहर निकाले गए को-फाउंडर सैम ऑल्टमैन और ग्रेग ब्रॉकमैन की अब दोबारा से कंपनी में वापसी होने जा रही है। चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी OpenAI में Sam Altman बतौर CEO वापसी करने जा रहे हैं। इसके लिए नया बोर्ड बनाया गया है। कंपनी के पुराने बोर्ड ने शुक्रवार को ऑल्टमैन को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। ओपनएआई की तरफ से बताया गया कि 'सैम ऑल्टमैन के लिए चेयरमैन ब्रेट टेलर, लैरी समर्स और एडम डी'एंजेलो के नए प्रारंभिक बोर्ड के साथ CEO के तौर पर वापसी के लिए एक एग्रीमेंट पर पहुंचे हैं। दूसरी तरफ ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी कहा कि OpenAI में लौट रहा हूं।'

 

 

OpenAI से प्यार है- सैम ऑल्टमैन

सैम ऑल्टमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट लिखकर बताया, 'OpenAI से प्यार है। कुछ दिनों में मैनें जो कुछ भी किया वो टीम और इसके मिशन को एकजुट रखने के लिए ही किया है। रविवार शाम मेरा माइक्रोसॉफ्ट में जाना तय था। नए बोर्ड और सत्या के सपोर्ट के साथ मैं OpenAI में वापस आने और माइक्रोसॉफ्ट के साथ मजबूत पार्टनरशिप को आगे बढ़ाने के लिए काफी उत्सुक हूं।'

माइक्रोसॉफ्ट जॉइन करने वाले थे ऑल्टमैन

इससे पहले ओपनएआई से बाहर जाने के बाद माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला ने सोमवार को जानकारी दी थी कि उनकी कंपनी सैम ऑल्टमैन और ग्रेग ब्रॉकमैन को हायर कर रही है। दोनों माइक्रोसॉफ्ट की नई एडवांस AI रिसर्च टीम को लीड करेंगे। उनके साथ कुछ और कर्मचारी जॉइन करेंगे।

OpenAI के कर्मचारियों की धमकी

इधर, OpenAI से ऑल्टमैन को निकालने के बाद वहां के कर्मचारियों ने कंपनी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से पद छोड़ने की चेतावनी दी। ऐसा नहीं करने पर 700 में से 505 कर्मचारियों ने एक साथ रिजाइन करने की धमकी दी। इन कर्मचारियों में बोर्ड मेंबर इल्या सुतस्केवर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मीरा मुराती भी शामिल हैं। इल्या सुतस्केवर ने ही ऑल्टमैन को कंपनी से निकाले जाने की जानकारी दी थी और मीरा मुराती को बोर्ड ने ऑल्टमैन के बाद अंतरिम CEO बनाया था।

इसे भी पढ़ें

OpenAI से क्यों हुई Sam Altman की छुट्टी, जानें अंदर की बात

 

OpenAI के 500 कर्मचारियों ने दी धमकी, ऑल्टमैन और ब्रॉकमैन की बहाली करें या वह लोग भी देंगे इस्तीफा

 

PREV

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच