सार

कर्मचारियों ने कहा कि जबतक बोर्ड इस्तीफा नहीं देता और को-फाउंडर ग्रेग ब्रॉकमैन व बर्खास्त सीईओ ऑल्टमैन की बहाली नहीं होती तो वह पद छोड़ देंगे।

OpenAI clash: ओपनएआई की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन को हटाए जाने के बाद कर्मचारियों ने बोर्ड को हटाने की डिमांड की है। कंपनी के करीब 500 कर्मचारियों ने धमकी दी है कि बोर्ड इस्तीफा दे नहीं तो वह लोग कंपनी छोड़कर अपने पूर्व बॉस सैम ऑल्टमैन को ज्वाइन कर लेंगे। दो दिन पहले सैम ऑल्टमैन को OpenAI के सीईओ पद से बर्खास्त कर दिया गया था। इस बर्खास्तगी के बाद कंपनी के 500 स्टॉफ ने लेटर लिखकर अपने पूर्व बॉस को समर्थन देते हुए बोर्ड के इस्तीफा की मांग की है। कर्मचारियों ने कहा कि जबतक बोर्ड इस्तीफा नहीं देता और को-फाउंडर ग्रेग ब्रॉकमैन व बर्खास्त सीईओ ऑल्टमैन की बहाली नहीं होती तो वह पद छोड़ देंगे।

कर्मचारियों ने दी धमकी

लेटर में कहा गया है कि OpenAI को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में फ्रंटियर के रूप में पहुंचाया गया है। लेकिन कंपनी ने जिस तरह से सैम ऑल्टमैन को बर्खास्त किया है और ग्रेग ब्रॉकमैन को बोर्ड से हटाया है, उससे कंपनी खतरे में पड़ जाएगी। इससे हमारे मिशन और कंपनी को कमजोर करने का काम किया गया है। कर्मचारियों ने लिखा कि इस आचरण से साफ है कि OpenAI की देखरेख करने की क्षमता जिम्मेदारों के पास नहीं है।

OpenAI के दोनों दिग्गजों को माइक्रोसॉफ्ट ने किया नियुक्त

दरअसल, OpenAI के बर्खास्त सीईओ सैम ऑल्टमैन और को-फाउंडर व पूर्व अध्यक्ष ग्रेग ब्रॉकमैन को माइक्रोसाफ्ट ने नियुक्त कर लिया है। यह लेटर माइक्रोसॉफ्ट में दोनों की नियुक्ति के बाद सामने आई है। उधर, ऑल्टमैन की बहाली के सारे प्रयास इस वीकेंड असफल साबित हुए हैं।

माइक्रोसॉफ्ट नया एआई डिवीजन बनाएगा

टेक्नोलॉजी जर्नलिस्ट कारा स्विशर ने OpenAI के कर्मचारियों का लेटर शेयर करते हुए यह संकेत दिया है कि ऑल्टमैन और ब्रॉकमैन की लीडरशिप में माइक्रोसॉफ्ट एक नया AI डिवीजन बना सकता है। इस डिवीजन में लेटर लिखने वाले कर्मचारी शामिल हो सकते हैं। महत्वपूर्ण बात यह कि ऑल्टमैन की बर्खास्तगी में शामिल बोर्ड के सदस्य OpenAI के चीफ साइंटिस्ट इल्या सुतस्केवर ने भी लेटर पर सिग्नेचर किया है।

यह भी पढ़ें:

Israel Hamas War: IDF ने शेयर किया लेटेस्ट वीडियो, देखें कैसे हमास ने हॉस्पिटल में रखे बंधक