सार
इजराइली डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने हमास आतंकियों (Hamas Terrorists) को एक्सपोज करने वाला लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। यह 7 अक्टूबर 2023 के हमास हमले के बाद बंधक बनाए गए लोगों का है।
IDF Latest Video. इजराइल डिफेंस फोर्सेस हमास के आतंकवादियों को एक्सपोज करते हुए नया वीडियो जारी किया है। यह वीडिया गाजा के अल शिफा हॉस्पिटल का है, जहां हमास के आतंकियों ने इजराइल से बंधक बनाए गए लोगों को छिपाकर रखा था। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैस हथियारबंद आतंकवादियों ने बंधकों को हॉस्पिटल के अंदर दाखिल किया। इजराइली डिफेंस फोर्सेस का दावा है कि हमास के आतंकवादियों ने गाजा के अल शिफा हॉस्पिटल को ही बेस बना रखा था और वहीं से हमले भी कर रहे थे।
7 अक्टूबर 2023 का सीसीटीवी फुटेज जारी किया
इजराइल डिफेंस फोर्ससे ने बीते 7 अक्टूबर 2023 का अल शिफा हॉस्पिटल का वीडियो जारी किया है। यह वीडियो सुबह 10.42 बजे से 11.01 बजे के बीच का है। इसमें देखा जा सकता है कि हमास के आतंकवादियों ने एक नेपाली नागरिक और एक थाई नागरिक को बंधक बनाया है और हॉस्पिटल के अंदर लेकर जा रहे हैं। एक बंधक को पेट में गोलियां लगी हैं, जिसे हॉस्पिटल के स्ट्रेचर पर लिटाकर अंदर दाखिल कराया गया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बंधकों के साथ भारी संख्या में हमास के हथियारबंद लड़ाके मौजूद हैं। इजराइल डिफेंस फोर्सेस ने कहा कि यह सीसीटीवी फुटेज बताता है कि किस तरह से हमास ने बंधकों को हॉस्टिपट में ही छिपाकर रखा था।
7 अक्टूबर को किया था हमास ने इजराइल पर हमला
बीते 7 अक्टूबर 2023 को हमास के आतंकियों ने इजराइल पर ताबड़तोड़ 5000 रॉकेट दागे और करीब 1400 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं हमास के आतंकियों ने इजराइल में एंट्री करके 240 लोगों को बंधक बना लिया। इस घटना के बाद इजराइल ने हमास पर एयर स्ट्राइक किया और जमीनी हमले भी शुरू कर दिए। यह युद्ध अब 43 दिन का हो चुका है और फिलीस्तीनी अथॉरिटी का दावा है कि अब तक इजराइल के हमले में 13000 से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी हैं। फिलहाल इजराइल डिफेंस फोर्सेस ने गाजा के अल शिफा हॉस्पिटल पर कब्जा कर लिया है।
यह भी पढ़ें
Watch Video: गाजा के अल शिफा हॉस्पिटल में 10 मीटर गहरी-55 मीटर लंबी सुरंग मिली