सार
इजराइल हमास (Israel Hamas War) युद्ध जारी है और इजराइली डिफेंस फोर्स गाजा के सबसे बड़े अल-शिफा हॉस्पिटल को कब्जे में ले चुकी है। यहां इजराइली बलों को चौंकाने वाले रहस्य मिल रहे हैं।
Israel Hamar War Video. इजराइल डिफेंस फोर्सेस ने गाजा के अल-शिफा हॉस्पिटल से लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। यहां इजराइली बलों को हॉस्पिटल के 10 मीटर नीचे करीब 55 मीटर लंबी सुरंग मिली है। हमास के आतंकवादी ह्यूमन शील्ड के तौर पर इसका इस्तेमाल करते थे। इस टनल को काफी मजबूती से बनाया गया है।
IDF ने जारी किया लेटेस्ट अपडेट
इजराइली ऑपरेशन अपडेट देते हुए इजराइली रक्षा बल (आईडीएफ) और इजरायल सिक्योरिटीज अथॉरिटी (आईएसए) ने चौंकान वाला वीडियो शेयर किया है। आईडीएफ ने जानकारी दी कि गाजा के अल शिफा हॉस्पिटल परिसर में 10 मीटर नीचे 55 मीटर लंबी सुरंग मिली है। आईडीएफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टनल में एंट्री करते हुए वीडियो शेयर किया है। आईडीएफ ने बताया कि इस टनल में विस्फोट रोधी दरवाजा और फायरिंग करने के लिए होल बना हुआ है। इजराइली बलों ने कहा कि हमास के आतंकवादियों ने अल शिफा हॉस्पिटल को ह्यूमन शेल्टर के तौर पर इस्तेमाल किया है। दुनिया के सामने यह सबूत के तौर पर पेश है।
इजराइल हमास वार के 43 दिन
इजराइल डिफेंस फोर्सेस ने कहा कि हमने गाजा के अल-शिफा हॉस्पिटल को एक घंटे में खाली करने की डिमांड नहीं की थी। हमने सिर्फ उन लोगों के लिए रास्ता देने की मांग की थी, जो वहां से निकलना चाहते थे। आईडीएफ ने कहा कि हॉस्पिटल के डायरेक्टर ने उनकी डिमांड मान ली और बाहर जाने वाले गाजा वासियों के लिए सेफ पैसेज तैयार किया गया। आईडीएफ ने कहा कि उन्होंने मरीजों या फिर डॉक्टर्स से वहां से निकलने के लिए कभी नहीं कहा था। जानकारी के लिए बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास आतंकियों ने इजराइल पर हमला किया जिसके जवाब में इजराइल पलटवार कर रहा है।
यह भी पढ़ें