गूगल का एनुअल इवेंट मई में होने जा रहा है। इस बार इवेंट काफी खास होगा। कई नई टेक्नोलॉजी से दुनिया रूबरू होगी। कैलिफोर्निया में आयोजित होने वाले इस इवेंट को आप कहीं से भी ऑनलाइन देख सकेंगे।
टेक डेस्क : गूगल का सबसे बड़ा इवेंट (Google I/O 2023) शुरू होने जा रहा है। आप घर बैठकर भी ऑनलाइन इस इवेंट का पूरा लुत्फ उठा सकेंगे। कंपनी के इस एनुअल इवेंट (Google Annual Event 2023) में डेवेलपर्स अपकमिंग टेक्नोलॉजी से दुनिया को इंट्रोड्यूल करवाएंगे और अपने प्रोडक्टस को भी पेश करेंगे। 2008 से हर साल यह इवेंट आयोजित किया जाता है। इस बार इसका आयोजन कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू में होगा। इस इवेंट में गूगल खुद कई चीजें पेश कर सकती है। जानिए इस इवेंट से जुड़ी हर एक डिटेल्स...
गूगल का एनुअल अवेंट घर बैठे देखें
गूगल के इस इवेंट का लुत्फ आप घर बैठकर भी उठा सकते हैं। कंपनी यह इवेंट कुछ लिमिटेड लोगों के साथ ही करती है। मतलब इस इवेंट में ऑडियंस को इनवाइट नहीं किया जाता है। गूगल के यूट्यूब चैनल और वेबसाइट से आप इस इवेंट को कहीं से भी देख सकते हैं। इवेंट की शुरुआत 10 मई, 2023 की रात 10:30 बजे होगा।
कितना खास होगा गूगल का इवेंट
इस साल अपने एनुअल इवेंट में गूगल एंड्रॉइड 14, नए पिक्सल 7a, पिक्सल फोल्ड और अपने लेटेस्ट AI टूल बार्ड को दुनिया के सामने पेश करेगा। एंड्रॉइड 14 का प्रीव्यू और स्मार्टफोन के लीक्स इंटरनेट पर पहले आ गया है।
Google I/O 2023 क्या नया होगा
इसे भी पढ़ें
OnePlus Nord 3 से Samsung Galaxy M54 तक...मई में आ रहे 5 धाकड़ फोन, देखें लिस्ट
आपके ऑफिस में इंटर्न या फ्रेशर को कितनी सैलरी मिलती है? 6-7 लाख रुपए हर महीने दे रहीं ये कंपनियां