Google I/O 2023 : गूगल का सबसे बड़ा इवेंट घर बैठकर देखें, जानें डेट, टाइम और क्या होगा खास

Published : Apr 29, 2023, 06:13 PM IST
Google I/O 2023

सार

गूगल का एनुअल इवेंट मई में होने जा रहा है। इस बार इवेंट काफी खास होगा। कई नई टेक्नोलॉजी से दुनिया रूबरू होगी। कैलिफोर्निया में आयोजित होने वाले इस इवेंट को आप कहीं से भी ऑनलाइन देख सकेंगे।

टेक डेस्क : गूगल का सबसे बड़ा इवेंट (Google I/O 2023) शुरू होने जा रहा है। आप घर बैठकर भी ऑनलाइन इस इवेंट का पूरा लुत्फ उठा सकेंगे। कंपनी के इस एनुअल इवेंट (Google Annual Event 2023) में डेवेलपर्स अपकमिंग टेक्नोलॉजी से दुनिया को इंट्रोड्यूल करवाएंगे और अपने प्रोडक्टस को भी पेश करेंगे। 2008 से हर साल यह इवेंट आयोजित किया जाता है। इस बार इसका आयोजन कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू में होगा। इस इवेंट में गूगल खुद कई चीजें पेश कर सकती है। जानिए इस इवेंट से जुड़ी हर एक डिटेल्स...

गूगल का एनुअल अवेंट घर बैठे देखें

गूगल के इस इवेंट का लुत्फ आप घर बैठकर भी उठा सकते हैं। कंपनी यह इवेंट कुछ लिमिटेड लोगों के साथ ही करती है। मतलब इस इवेंट में ऑडियंस को इनवाइट नहीं किया जाता है। गूगल के यूट्यूब चैनल और वेबसाइट से आप इस इवेंट को कहीं से भी देख सकते हैं। इवेंट की शुरुआत 10 मई, 2023 की रात 10:30 बजे होगा।

कितना खास होगा गूगल का इवेंट

इस साल अपने एनुअल इवेंट में गूगल एंड्रॉइड 14, नए पिक्सल 7a, पिक्सल फोल्ड और अपने लेटेस्ट AI टूल बार्ड को दुनिया के सामने पेश करेगा। एंड्रॉइड 14 का प्रीव्यू और स्मार्टफोन के लीक्स इंटरनेट पर पहले आ गया है।

Google I/O 2023 क्या नया होगा

  • गूगल इस इवेंट में Android 14 को बीटा टेस्टर्स के लिए लाएगी। कुछ महीने बाद सभी एंड्रॉइड यूजर्स के लिए यह उपलब्ध होगा। इसके फीचर्स की जानकारी इस इवेंट में दी जाएगी। सबसे खास फीचर 'बैक जेस्चर' है।
  • इस इवेंट में गूगल अपना AI Bard भी पेश करेगा। इसकी फुल जानकारी दी जाएगी।
  • गूगल का नया स्मार्टफोन Pixel 7a भी इसी एनुअल इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि,इसकी सेल कुछ समय बाद की जाएगी। Pixel 7a में गूगल टेंसर G2 चिपसेट, 6.1 इंच OLED डिस्प्ले और 4400mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है।
  • इसी इवेंट में गूगल का पहला फोल्डेबल फोन Google Pixel Fold भी लॉन्च होगा। 7.6 इंच की प्राइमरी और 5.8 इंच की कवर डिस्प्ले के साथ इस स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें

OnePlus Nord 3 से Samsung Galaxy M54 तक...मई में आ रहे 5 धाकड़ फोन, देखें लिस्ट

 

आपके ऑफिस में इंटर्न या फ्रेशर को कितनी सैलरी मिलती है? 6-7 लाख रुपए हर महीने दे रहीं ये कंपनियां

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स