5 स्टेप में एक्टिवेट करें Google Pay का UPI Lite फीचर, आसान बनाएं ट्रांजैक्शन

गूगल पे का यूपीआई लाइट फीचर आने से पेमेंट प्रॉसेस आसान और फास्ट हो गई है। यूपीआई लाइट वॉलेट अपने यूजर्स को 200 रुपए तक इंस्टैंट ट्रांजैक्शन की परमिशन देता है। Google Pay पर आप सिर्फ एक ही UPI Lite अकाउंट बना सकते हैं।

टेक डेस्क : गूगल पे का UPI Lite फीचर आने से यूजर्स के लिए यूपीआई पेमेंट करना अब और भी आसान हो गया है। अब बिना पिन (UPI PIN) के ही यूजर्स 200 रुपए तक का पेमेंट बेहद आसानी से कर सकते हैं। Google Pay से पहले Paytm और PhonePe की लाइट सर्विस भी शुरू हो गई है। अगर आप भी गूगल पे यूजर्स हैं तो यहां जानें UPI Lite फीचर एक्टिवेट करने का सिंपल तरीका...

UPI Lite से एक दिन में कितना ट्रांजैक्शन

Latest Videos

गूगल पे का यूपीआई लाइट फीचर आने से पेमेंट प्रॉसेस आसान और फास्ट हो गई है। यूपीआई लाइट वॉलेट अपने यूजर्स को 200 रुपए तक इंस्टैंट ट्रांजैक्शन की परमिशन देता है। आप बिना पिन के ही 200 रुपए तक का ट्रांजैक्शन आसानी से कर सकते हैं। एक बार में आप मैक्सिमम 2,000 रुपए तक एड कर सकते हैं। 24 घंटे के अंदर यूपीआई लाइट से अधिकतम 4,000 रुपए तक खर्च कर सकते हैं। बता दें कि Google Pay पर आप सिर्फ एक ही UPI Lite अकाउंट बना सकते हैं।

5 स्टेप में एक्टिवेट करें गूगल पे का UPI Lite फीचर

  1. Google Pay ऐप ओपन करें.
  2. होम स्क्रीन पर राइट साइड प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें.
  3. अब 'UPI Lite Pay Pin Free' पर क्लिक करें और प्रॉसेस फॉलो करें.
  4. पैसा एड करने के लिए एलिजिबल बैंक अकाउंट चुनें. बैंक अकाउंट UPI Lite को सपोर्ट करता हो.
  5. UPI पिन दर्ज कर यूपीआई लाइट अकाउंट एक्टिवेट करें.

छोटे-छोटे ट्रांजैक्शन को आसान बनाता है UPI Lite

बता दें कि पिछले साल 2022 सितंबर में यूपीआई लाइट को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने लॉन्च किया था। इस फीचर का मकसद लो-वैल्यू के यूपीआई पेमेंट को फास्ट और सरल बनाना था। यूपीआई लाइट के जरिए रोजाना होने वाले कई छोटे-छोटे ट्रांजैक्शन को सिंगल क्लिक में बड़े ही आसानी से कर सकते हैं।

 

इसे भी पढ़ें

दूर कर लें कंफ्यूजन...इन ऑनलाइन GAMES पर नहीं देना होगा 28 प्रतिशत GST

 

गजब ! अब बर्थ डेट को बनाएं मोबाइल नंबर, जानें कैसे?

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025