बंद होने वाला है लाखों Gmail, जानें कहीं आपका भी अकाउंट भी तो इसमें नहीं

साल के आखिरी महीने दिसंबर में गूगल लाखों जीमेल अकाउंट्स को हमेशा-हमेशा के लिए बंद करने जा रहा है। गूगल ने इसकी जानकारी पहले ही दे दी है। हालांकि, कुछ बातों का ध्यान रखकर आप अपना अकाउंट सेफ कर सकते हैं।

 

Satyam Bhardwaj | Published : Nov 13, 2023 6:12 AM IST

टेक डेस्क : जीमेल इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। गूगल (Google) दिसंबर से लाखों की संख्या में Gmail अकाउंट बंद होने जा रहा है। ये सभी ऐसे अकाउंट हैं, जो लंबे समय से इस्तेमाल में नहीं हैं। हाल ही में एक घोषणा में गूगल ने सभी जीमेल यूजर्स के लिए एक अर्जेंट डेडलाइन जारी किया था। कंपनी की तरफ से बताया गया था कि यूजर्स के अकाउंट्स अगले महीने में डिलीट हो सकते हैं। आइए जानते हैं गूगल इन अकाउंट्स को क्यों बंद करने जा रहा है...

लाखों जीमेल बंद होंगे

Latest Videos

गूगल की तरफ से कंफर्म कर दिया गया है कि जीमेल अकाउंट्स दिसंबर 2023 से डिलीट किए जाएंगे। सिर्फ उन्हीं अकाउंट्स को बंद किया जाएगा जो कम से कम दो साल से एक्टिव ही नहीं हैं। ऐसे यूजर्स जो Gmail, Docs, Calendar और Photos का रेगुलर तौर पर इस्तेमाल करते हैं उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। उनके एक्टिव अकाउंट्स सेफ रहेंगे। हालांकि, अगर 2 साल से ज्यादा समय से जीमेल अकाउंट नहीं इस्तेमाल किया है तो वे बंद हो सकते हैं।

गूगल क्यों बंद कर रहा जीमेल अकाउंट्स

नई पॉलिसी सिक्योरिटी को बढ़ाने के उद्देश्य से गूगल पुराने अकाउंट्स को बंद करने जा रहा है। कहा जा रहा है कि इनएक्टिव पुराने अकाउंट्स को साइबर क्राइम से ज्यादा खतरा रहता है। गूगल की तरफ से बताया गया था कि दो साल से जिन अकाउंट्स में लॉग-इन नहीं किया गया है, उन्हें डिलीट किया जा सकता है। इससे जुड़े कंटेंट्स भी डिलीट कर दिए जाएंगे। इसमें जीमेल, डॉक्स, ड्राइव, मीट, कैलेंडर और फोटो शामिल हैं।

जीमेल अकाउंट डिलीट होने से कैसे बचाएं

अगर आप चाहते हैं कि आपका जीमेल अकाउंट चलता रहे और उसे गूगल डिलीट न करे तो कुछ आसान स्टेप्स फॉलो कर और अकाउंट को एक्टिव कर डिलीट होने से बचा सकते हैं। बता दें कि अकाउंट डिलीट करने से पहले गूगल अकाउंट ई-मेल एड्रेस और रिकवरी ई-मेल एड्रेस दोनों पर कई नोटिफिकेशन दिए जाएंगे। ऐसा करने के पीछे सुरक्षा मुख्य कारण बताया जा रहा है। क्योंकि इनएक्टिव अकाउंट्स पर साइबर क्रिमिनल्स की नजर होती है। इनमें टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन की कमी की वजह से सिक्योरिटी चेक्स कम होते हैं। ऐसे में गूगल का उद्देश्य आपको सेफ एक्टिव अकाउंट उपलब्ध करवाना है।

इसे भी पढ़ें

अब WhatsApp पर बनाएं एक्स्ट्रा प्रोफाइल, जानिए पूरी प्रॉसेस

 

WhatsApp का गजब फीचर ! अब फ्रेंड्स-फैमिली सबसे करें एक साथ बात

 

Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Result 2024: Donald Trump के हाथों में आएगा न्यूक्लियर ब्रीफकेस, जानें और क्या-क्या होगा
Gopashtami 2024: जानें कब है गोपाष्टमी, क्या है इस पूजा का महत्व
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
Sharda Sinha: पंचतत्व में विलीन हुईं शारदा सिन्हा, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई