जानें कैसे बनाता है Deepfake Video, लेकिन बनाने की गलती भूलकर भी न करें

Published : Nov 09, 2023, 04:34 PM ISTUpdated : Nov 09, 2023, 04:35 PM IST
deepfake video

सार

भारत सरकार का सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने डीपफेक कंटेंट को लेकर काफी सख्‍त है। अगर कोई इस तरह का कंटेंट बनाने का दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ धोखाधड़ी जैसी धाराओं के तरह कार्रवाई की जाएगी। सेक्‍शन 66डी के तहत उसे सजा मिल सकती है।

टेक डेस्क : आजकल Deepfake Video बेहद चर्चा में है। हाल ही में रश्मिका मंदाना, कटरीना कैफ और क्रिकेटर शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर का वीडियो वायरल होने के बाद डीपफेक कंटेंट पर चर्चा शुरू हुई है। बहुत से लोग इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं कि डीपफेक वीडियो कैसे बनाया जाता है। इसे ध्यान में रखते हुए यहां जानें इस तरह का वीडियो कैसे बनता है, इसे बनाने के बाद क्या हो सकता है और क्या यह लीगल है या नहीं, अगर यह लीगल नहीं है तो कितनी सजा हो सकती है...

डीपफेक वीडियो क्या होता है

डीपफेक वीडियो बनाने के लिए कई तरह के ऐप और वेबसाइट गूगल पर मौजूद हैं। ये सभी तकनीक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) पर निर्भर करती है। दो शब्दों से बना डीप फेक में डीप का मतलब गहराई और फेक का मतलब नकली होता है। डीप शब्‍द डीप लर्निंगसेलिया गया है, जो किसी भी चीज को गहराई से समझने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। डीप लर्निंग को डीपफेक में बदलने के पीछे मकसद किसी कंटेंट को यह समझकर फेक वीडियो बनाया जाए तो बिल्कुल असली की तरह दिखता है।

डीपफेक वीडियो वाली तकनीक कैसे काम करती है

टेक एक्सपर्ट्स का कहना है कि डीपफेक वीडियो बनाने के लिए एआई की जिस टेक्‍नोलॉजी का यूज होता है, उसमें एक इनकोडर और दूसरा डिकोडर होता है। इनकोडर किसी वीडियो या इमेज की हूबहू नकल कर उसे तैयार कर देता है और डिकोडर को जांच के लिए भेजता है। यह प्रक्रिया तब तक चलती है, जब तक पूरा कंटेंट तैयार न हो जाए। चेन के रूप में चलने वाली इस पूरी प्रक्रिया को जेनरेटिव एडवरसेरियल नेटवर्क (GAN) कहा जाता है। वीडियो तैयार होने के बाद डिकोडर बताया है कि वीडियो पूरी तरह असली दिख रहा है, जिसके बाद उसे वायरल कर दिया जाता है। डीपफेक वीडियो या कंटेंट साल 2017 के बाद से शुरू हो गया है। इसके लिए कुछ इमेज या वीडियो को डीपफेक कंटेंट बनाने वाले ऐप में डाल दिया जाता है और वह बिल्कुल असली कंटेंट तैयार करके दे देता है।

 

 

डीपफेक वीडियो बनाने का तरीका

  • सबसे पहले एक अच्‍छी क्‍वालिटी वाला सॉफ्टवेयर तलाशें, जैसे- Deepswap, Deepfakes Web, the Zao Deepfake app जैसे प्लेटफॉर्म.
  • अब किसी फोटो या वीडियो को इसमें अपलोड कर दीजिए, जिसका डीपफेक बनाना चाहते हैं.
  • अब अपनी तस्‍वीर या आवाज सॉफ्टवेयर में डालिए जहां इनकोडर-डिकोडर इसे चुनी सेलिब्रिटी के साथ बदल देगी.
  • वॉयस क्‍लोनिंग सॉफ्टवेयर वीडियो पर किसी की भी आवाज लगा देगा, भले ही वह कुछ और ही क्यों न बोल रहा है.
  • आवाज बदलने के साथ लिप स्‍पीकिंग भी यह तकनीकी एक जैसी कॉपी कर देता है. इसके लिए सॉफ्टवेयर को वॉयस सैंपल देना होता है.
  • सॉफ्टवेयर पर सभी चीजें डालने के बाद थोड़ी ही देर में एक डीपफेक कंटेंट वीडियो मिल जाता है.

डीफफेक वीडियो बनाने की गलती न करें

भारत सरकार का सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने डीपफेक कंटेंट को लेकर काफी सख्‍त है। मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि अगर कोई इस तरह का कंटेंट बनाने का दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ धोखाधड़ी जैसी धाराओं के तरह कार्रवाई की जाएगी। सेक्‍शन 66डी के तहत उसे तीन साल की सजा और एक लाख का जुर्माना लग सकता है।

इसे भी पढ़ें

कटरीना कैफ-रश्मिका मंदाना की तरह Deepfake से बचना है तो जानिए क्या करें

 

अब सचिन की बेटी की तस्वीर से हुई छेड़छाड़, जानें क्या हुई हरकत?

 

 

PREV

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स