जानें कैसे बनाता है Deepfake Video, लेकिन बनाने की गलती भूलकर भी न करें

भारत सरकार का सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने डीपफेक कंटेंट को लेकर काफी सख्‍त है। अगर कोई इस तरह का कंटेंट बनाने का दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ धोखाधड़ी जैसी धाराओं के तरह कार्रवाई की जाएगी। सेक्‍शन 66डी के तहत उसे सजा मिल सकती है।

Satyam Bhardwaj | Published : Nov 9, 2023 11:04 AM IST / Updated: Nov 09 2023, 04:35 PM IST

टेक डेस्क : आजकल Deepfake Video बेहद चर्चा में है। हाल ही में रश्मिका मंदाना, कटरीना कैफ और क्रिकेटर शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर का वीडियो वायरल होने के बाद डीपफेक कंटेंट पर चर्चा शुरू हुई है। बहुत से लोग इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं कि डीपफेक वीडियो कैसे बनाया जाता है। इसे ध्यान में रखते हुए यहां जानें इस तरह का वीडियो कैसे बनता है, इसे बनाने के बाद क्या हो सकता है और क्या यह लीगल है या नहीं, अगर यह लीगल नहीं है तो कितनी सजा हो सकती है...

डीपफेक वीडियो क्या होता है

Latest Videos

डीपफेक वीडियो बनाने के लिए कई तरह के ऐप और वेबसाइट गूगल पर मौजूद हैं। ये सभी तकनीक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) पर निर्भर करती है। दो शब्दों से बना डीप फेक में डीप का मतलब गहराई और फेक का मतलब नकली होता है। डीप शब्‍द डीप लर्निंगसेलिया गया है, जो किसी भी चीज को गहराई से समझने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। डीप लर्निंग को डीपफेक में बदलने के पीछे मकसद किसी कंटेंट को यह समझकर फेक वीडियो बनाया जाए तो बिल्कुल असली की तरह दिखता है।

डीपफेक वीडियो वाली तकनीक कैसे काम करती है

टेक एक्सपर्ट्स का कहना है कि डीपफेक वीडियो बनाने के लिए एआई की जिस टेक्‍नोलॉजी का यूज होता है, उसमें एक इनकोडर और दूसरा डिकोडर होता है। इनकोडर किसी वीडियो या इमेज की हूबहू नकल कर उसे तैयार कर देता है और डिकोडर को जांच के लिए भेजता है। यह प्रक्रिया तब तक चलती है, जब तक पूरा कंटेंट तैयार न हो जाए। चेन के रूप में चलने वाली इस पूरी प्रक्रिया को जेनरेटिव एडवरसेरियल नेटवर्क (GAN) कहा जाता है। वीडियो तैयार होने के बाद डिकोडर बताया है कि वीडियो पूरी तरह असली दिख रहा है, जिसके बाद उसे वायरल कर दिया जाता है। डीपफेक वीडियो या कंटेंट साल 2017 के बाद से शुरू हो गया है। इसके लिए कुछ इमेज या वीडियो को डीपफेक कंटेंट बनाने वाले ऐप में डाल दिया जाता है और वह बिल्कुल असली कंटेंट तैयार करके दे देता है।

 

 

डीपफेक वीडियो बनाने का तरीका

डीफफेक वीडियो बनाने की गलती न करें

भारत सरकार का सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने डीपफेक कंटेंट को लेकर काफी सख्‍त है। मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि अगर कोई इस तरह का कंटेंट बनाने का दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ धोखाधड़ी जैसी धाराओं के तरह कार्रवाई की जाएगी। सेक्‍शन 66डी के तहत उसे तीन साल की सजा और एक लाख का जुर्माना लग सकता है।

इसे भी पढ़ें

कटरीना कैफ-रश्मिका मंदाना की तरह Deepfake से बचना है तो जानिए क्या करें

 

अब सचिन की बेटी की तस्वीर से हुई छेड़छाड़, जानें क्या हुई हरकत?

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Sharda Sinha: पंचतत्व में विलीन हुईं शारदा सिन्हा, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
US Election Results 2024: PM Modi ने किया Donald Trump को फोन, दोनों नेताओं के बीच क्या हुई बात ?
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump