सार

डीपफेक की जाल में कोई भी फंस सकता है। कोई भी आपके किसी फोटो या वीडियो को गलत तरह से बनाकर वायरल कर सकता है। जिससे आपकी रेप्यूटेशन खराब हो सकती है। हालांकि, कुछ बातों का ध्यान रखकर इससे बचा जा सकता है।

टेक डेस्क : कटरीना कैफ और रश्मिका मंदाना के डीपफेक का शिकार बनने के बाद अब इसको लेकर नई बहस शुरू हो गई है। AI बेस्ड इस टेक्नोलॉजी की मदद से नकली और एडिटेड डीपफेक (Deepfake) से बचने की चर्चा हो रही है। क्योंकि इस तरह का नकली कंटेंट बनाना काफी आसान हो गया है। रश्मिका (Rashmika Mandanna) का एडिटेड वीडियो आने के बाद अमिताभ बच्चन ने इस टेक्नोलॉजी को खतरा बताया है। डीपफेक टेक्नोलॉजी के गलत इस्तेमाल को लेकर अक्सर ही शिकायतें आती रही हैं। सेलिब्रिटीज या कोई बड़ा नेता ही नहीं आम लोग भी इसके शिकार बन सकते हैं। ऐसे में डीपफेक से बचने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। जाइए जानते हैं...

Deepfake क्या है

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनाए गए फोटो, वीडियो, ऑडियो को डीपफेक कहा जाता है। डीपफेक कंटेंट पूरी तरह फेक होता है। हालांकि, दिखने में यह बिल्कुल असली ही दिखता है. इसके जरिए किसी भी इंसान को किसी तरह से दिखाया जा सकता है। किसी इंसान को दूसरे इंसान की तस्वीर में भी फिट किया जा सकता है। देखने में वह बिल्कुल असली जैसा ही लगता है, इसलिए इसे पहचान पाना काफी मुश्किल होता है। डीपफेक इसलिए सबसे ज्यादा कतरनाक है क्योंकि इसकी वजह से गलत जानकारी फैल सकती है।

डीपफेक से बचने के लिए क्या करें

डीपफेक की जाल में कोई भी फंस सकता है। कोई भी आपके किसी फोटो या वीडियो को गलत तरह से बनाकर वायरल कर सकता है। जिससे आपकी रेप्यूटेशन खराब हो सकती है। इसलिए डीपफेक से बचने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए...

  • डीपफेक से बचने के लिए अपनी ऑनलाइन मौजूदगी कम से कम रखना चाहिए।
  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का सावधानी से इस्तेमाल करें।
  • लगातार फोटो-वीडियो पोस्ट करने से बचें।
  • सोशल मीडिया अकाउंट्स को पब्लिक करने की बजाय प्राइवेट रखें और पासवर्स काफी स्ट्रॉन्ग बनाएं।
  • डीपफेक जैसी घटना होने पर तुरंत पुलिस या साइबर सेल में शिकायत करें।
  • IT एक्ट, 2000 के तहत किसी की पहचान से खिलवाड़ कर कुछ भी ऑनलाइन पोस्ट करना अपराध है। ऐसा करने पर एक लाख का जुर्माना और जेल की सजा हो सकती है।

इसे भी पढ़ें

क्या है डीपफेक वीडियो, जिसके चलते रश्मिका मंदाना को झेलनी पड़ी बदनामी

 

रश्मिका, कैटरीना ही नहीं, ये 7 सेलेब्स भी हो चुके डीपफेक के शिकार