गृह मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया कि इन वेबसाइट को विदेशी एक्टर्स के नाम पर चलाया जा रहा था। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने आईटी एक्ट 2000 के अंतर्गत कार्रवाई की।
टेक डेस्क : ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब और निवेश बंपर रिटर्न का लालच देकर आम लोगों को चूना लगाने वाली 100 वेबसाइट्स को भारत सरकार ने ब्लॉक कर दिया है। गृह मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि इन वेबसाइट के खिलाफ शिकायत मिली थी। जिसके बाद इनपर एक्शन लिया गया। मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया कि इन वेबसाइट को विदेशी एक्टर्स के नाम पर चलाया जा रहा था। गृह मंत्रालय की विंग भारतीय साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेटर सेंटर (I4C) की नेशनल साइबरक्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट (NCTAU) ने इन वेबसाइट्स की पहचान की, जिसके बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने आईटी एक्ट 2000 के अंतर्गत कार्रवाई की।
फेक वेबसाइट्स को कौन चलाता था
ब्लॉक की गई सभी वेबसाइट्स को विदेशी एक्टर्स के नाम पर चलाया जा रहा था। ये सभी देश में आर्थिक अपराध को अंजाम देते थे। इन सभी पर एडवरटाइजमेंट, चैट और मैसेज के जरिए लोगों को घर बैठे जॉब और तगड़े रिटर्न वाले निवेश का लालच दिया जाता था। इसमें भारत के बाहर से क्रिप्टोकरेंसी, विदेशी एटीएम और ग्लोबल फिनटे कंपनियों के माध्यम से पैसों का लेनदेन हो रहा था।
इस तरह लगाते थे चूना
सरकार ने बताया साइबर फ्रॉड से कैसे बचें
इसे भी पढ़ें
गूगल पर चुनाव रिजल्ट अपडेट्स सर्च करते समय रहे अलर्ट, हो सकता है Scam
पार्ट टाइम जॉब के चक्कर में कहीं लग न जाए लाखों का फटका, रहें सावधान !