सार
पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उसने पार्ट टाइम जॉब को लेकर अलग-अलग टेलीग्राम ग्रुप जॉइन किए। ऑनलाइन कंफर्म टिकट बुक करने की ट्रेनिंग दी गई और कहा गया कि हर बुकिंग पर कमीशन दिया जाएगा।
टेक डेस्क : साइबर ठग पार्ट टाइम जॉब (Part Time Job) के नाम पर आए दिन ठगी को अंजाम दे रहे हैं। अगर सावधानी न रखें तो उनकी चालबाजी के झांसे में आ जाएंगे। कुछ दिन पहले ही इंफोसिस के एक एक्जीक्यूटिव को 3.7 करोड़ रुपए का चपत लगा था। अब एक नया केस आया है, जिसमें महिला को 5 लाख रुपए गंवाने पड़े हैं। ऐसा एक दिन में नहीं बल्कि धीरे-धीरे दो महीने तक चलता रहा। इसलिए पूरी तरह सावधानी रखनी चाहिए। आइए जानते हैं क्या है ये पूरा केस....
पार्ट टाइम जॉब के चक्कर में गंवाए 5 लाख
दरअसल, गुजरात के कच्छ में साइबर अपराधियों ने एक महिला को पार्ट टाइम जॉब का लालच देकर नौकरी दी और बाद में 5 लाख रुपए ऐंठ लिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने 3 टेलीग्राम यूजर आईडी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उसने पार्ट टाइम जॉब को लेकर अलग-अलग टेलीग्राम ग्रुप जॉइन किए। इसी दौरान उसकी ऑऩलाइन मुलाकात संध्या शर्मा नाम की एक महिला से हुई। जिसने उसे ट्रैवल एजेंसी में जॉब देना का ऑफर दिया। संध्या ने ही उसे तीसरी लड़की कंचन पटेल से मिलवाया और कंचन ने पीड़िता को लोगों के लिए ऑनलाइन कंफर्म टिकट बुक करने की ट्रेनिंग दी गई।
इस तरह बुना गया ठगी का जाल
महिला को हर बुकिंग पर बड़े प्रॉफिट का लालच दिखाया गया और पहले 10,000 रुपए जमा कराने को कहा गया। जब पीड़िता ने पैसे जमा करा दिए तो उसे पहला क्लाइंट मिला, जिसके लिए उनसे पहला टिकट बुक किया। पहला टिकट बुक करने के बाद महिला को 10,000 रुपए वापस मिल गए,साथ ही कमीशन के तौर पर 5,400 रुपए भी मिले। पहली ही बुकिंग में अच्छा-खासा प्रॉफिट देख महिला लालच में पड़ गई।
इस तरह ऐंठे गए पैसे
इसके बाद हर बार बुकिंग पर महिला को कमीशन मिलने लगा। कई बार कमीशन मिलने पर उसका भरोसा एजेंसी पर बढ़ गया। एक दिन उसे एक इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए कंफर्म टिकट बुकिंग के लिए कहा गया। विदेश के नाम पर महिला से बड़ी रकम मांगी गई और कहा गया कि पूरा पैसा रिफंड कर दिया जाएगा, कमीशन भी काफी ज्यादा होगा। इसके बाद महिला ने पैसे जमा कर दिए और फिर सामने वाली महिला से कभी भी संपर्क नहीं हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़िता ने एजेंसी को 5.14 लाख रुपए कथित तौर पर एजेंसी को दिए थे, उसे लगा था कि इतने पैसे से वह 9 लाख रुपए कमाएगी। जब उसकी बात नहीं हुई तब उसे समझ आया कि वह ठगी के जाल में फंस चुकी है। इसके बाद उसने पुलिस से शिकायत की।
ये भी पढ़ें
ALERT ! कूड़े में तो नहीं फेंक रहे पार्सल बॉक्स, लग सकता है चूना
Cyber Scam: एक कॉल और दिल्ली की महिला हो गई कंगाल ! ऐसी गलती कभी न करें