Twitter को-फाउंडर को 1 दिन में 500 मिलियन डॉलर का नुकसान, अब तक का सबसे बड़ा Downfall

जैक डोर्सी का मुख्य इनकम सोर्स शेयर है। कई कंपनियों में वे इनवेस्ट करते हैं। उनके पास अभी भी ट्विटर के 2.4 प्रतिशत शेयर है। ब्लॉक कंपनी में डोर्सी 10 प्रतिशत शेयर होल्ड करते हैं। यही कारण है कि नई रिपोर्ट से उन्हें तगड़ा नुकसान हुआ है।

टेक डेस्क : Twitter को-फाउंडर को एक ही दिन में 500 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। यह अब तक का सबसे बड़ा डाउनफाल बताया जा रहा है। ट्विटर को पहचान दिलाने वाले को-फाउंडर जैक डोर्सी (Jack Dorsey) को यह नुकसान हिंडनबर्ग रिसर्च की नई रिपोर्ट (Hindenburg New Report) की वजह से हुई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि जिस कंपनी में जैक डोर्सी इनवेस्ट करते हैं, वह लोगों को गुमराह करने का काम करती है। जब दुनियाभर में कोरोना का प्रभाव था, तब उनकी कंपनी ने फर्जीवाड़ा कर लोगों तक सरकारी योजनाएं पहुंचाने में मदद की और गलत आंकड़े भी रखे।

अब कितनी रह गई नेटवर्थ

Latest Videos

इस रिपोर्ट के पब्लिश होते ही जैक डोर्सी को 526 मिलियन डॉलर का बड़ा नुकसान हुआ है। इससे पहले इतना बड़ा नुकसान उन्हें कभी नहीं हुआ था। ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी की नेटवर्थ घटकर 4.4 बिलियन डॉलर रह गई है। बता दें कि जैक डोर्सी का मुख्य इनकम सोर्स शेयर है। कई कंपनियों में वे इनवेस्ट करते हैं। उनके पास अभी भी ट्विटर के 2.4 प्रतिशत शेयर है। वहीं, ब्लॉक कंपनी में डोर्सी 10 प्रतिशत शेयर होल्ड करते हैं। यही कारण है कि हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट से उन्हें तगड़ा नुकसान हुआ है।

ब्लॉक का क्या कहना है

वहीं, हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद पर ब्लॉक कंपनी ने अपना पक्ष सामने रखा है। कंपनी ने इस रिपोर्ट को तथ्यात्मक रूप से गलत बताया है। कंपनी का कहना है कि इसे पढ़ने के बाद लगता है जैसे इसे इनवेस्टर को कंफ्यूज करने के लिए पब्लिश किया गया है। बता दें कि इससे पहले हिंडनबर्ग रिसर्च अडानी ग्रुप को लेकर एक रिपोर्ट जारी की थी। जिसके बाद अडानी ग्रुप के शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली थी। इस रिपोर्ट के बाद दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी अडानी 21वें पोजीशन पर पहुंच गए थे।

हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट क्या है

हिंडनबर्ग रिसर्च एक कंपनी है। यह सभी बड़े कंपनियों के शेयर उनके इनवेस्ट करने के तरीके जैसी चीजों पर नजर रखती है ताकि लोगों को सही-सही जानकारी मिल पाए। हिंडनबर्ग रिसर्च सबसे पहले किसी कंपनी की डिटेल रिसर्च करती है और उसकी विस्तृत रिपोर्ट जारी करती है।

इसे भी पढ़ें

Twitter से फ्री वाले सभी Blue Tick हटेंगे, इस तारीख से देने पड़ेंगे पैसे

 

भारत में 50 हजार जॉब्स देगी iPhone बनाने वाली Foxconn, बेंगलुरु में बनेगा 8,000 करोड़ का नया प्लांट

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh