
टेक डेस्क : आज इंटरनेट का यूज काफी बढ़ गया है। अपना मोबाइल रिचार्ज करते वक्त हर कोई सस्ते से सस्ता और अच्छा प्लान सर्च करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे सस्ता मोबाइल डेटा इजराइल (Israel) में मिलता है। वहीं, भारत का नंबर तीसरा है। हिंदुस्तान दुनिया का तीसरा सबसे सस्ता मोबाइल डेटा (Mobile Data) चार्ज वाला देश बन गया है। हाल की में हुई एक स्टडी में दुनियाभर के अलग-अलग देशों में 1GB डेटा की कीमतों की तुलना हुई है। इसमें यूके बेस्ड cable.co.uk ने 233 देशों के 5,292 मोबाइल डेटा प्लान की तुलना की, जिसमें भारत को तीसरा सबसे सस्ता मोबाइल डेटा प्रोवाइड करने वाला देश बताया गया है। देश में 1GB मोबाइल डेटा का चार्ज काफी सस्ता है। यह सेंट हेलेना की तुलना में 241 गुना कम है।
इजराइल में सबसे सस्ता, सेंट हेलेना में सबसे महंगा डेटा
इस स्टडी में बताया गया है कि भारत में प्रति GB मोबाइल डेटा का दाम 0.17 डॉलर यानी करीब 14 रुपए है। देश में यूजर्स को 4G और 5G सर्विस देने वाले मुख्य तीन मोबाइल ऑपरेटर्स हैं। जबकि इजराइल और इटली में भारत से भी सस्ता मोबाइल डेटा मिलता है। इजराइल में एक जीबी डेटा के लिए 0.04 डॉलर यानी करीब 3.30 रुपए चुकाने पड़ते हैं, वहीं, इटली में प्रति GB मोबाइल डेटा की प्राइस 0.12 डॉलर यानी करीब 10 रुपए है। दुनिया में सबसे महंगा एक जीबी डेटा सेंट हेलेना नाम के आइलैंड वाले देश में है। जहां इसकी कीमत 41 डॉलर यानी करीब 3,376 रुपए में है।
इन देशों का हाल
भारत के साथ ही फ्रांस, नाइजीरिया, ब्राजील चीन, स्पेन और यूके में एक GB मोबाइल डेटा की कीमत 1 डॉलर यानी की 78 रुपए से कम है। फ्रांस में 0.23 डॉलर यानी लगभग 19 रुपये, चीन में 0.41 डॉलर यानी करीब 34 रुपए, स्पेन में 0.60 डॉलर यानी करीब 50 रुपए, नाइजीरिया में 0.70 डॉलर यानी लगभग 58 रुपए, ब्राजील में 0.74 डॉलर यानी करीब 61 रुपए और यूके में 0.79 डॉलर यानी करीब 65 रुपए एक जीबी डेटा के लिए खर्च करने पड़ते हैं।
इन देशों में मिलता है महंगा डेटा
अब अगर 1 डॉलर प्रति GB मोबाइल डेटा से ज्यादा वाले देशों की बात करें तो साउथ कोरिया में 12.55 डॉलर यानी करीब 1036 रुपए चुकाने पड़ते हैं। वहीं, स्वीट्जरलैंड में करीब 608 रुपए, अमेरिका में 464 रुपए, जापान में लगभग 318 रुपए और जर्मनी में 2.67 डॉलर यानी लगभग 220 रुपए कीमत है।
इसे भी पढ़ें
डिजिटल व्रत रखकर करें खुद को डिटॉक्स, हेल्थ मजबूत रहेगी, दिमाग चलेगा तेज, जानें कब करें शुरुआत
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News